समीक्षा न्यूज नेटवर्क
लोनी। रविवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सिंचाई एवं जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह को लोनी के बॉर्डर क्षेत्र से गुजरने वाली बेहटा नहर (EYC) के पक्कीकरण और सौंदर्यीकरण हेतु निर्मित की गई डीपीआर की स्वीकृति के लिए पत्र लिखकर निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए कहा है।
साथ ही विधायक ने अधीक्षण अभियंता यमुना ओखला, सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, अधीक्षण अभियंता, ड्रेेनेज मंडल, गाजियाबाद, अधीशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड, गाजियाबाद को भी तत्काल डीपीआर की स्वीकृति हेतु निश्चित एक सप्ताह की समयावधि में आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने के लिए कहा है।
विधायक ने पत्र में कहा पक्कीकरण से लोनी के लिए बायपास का काम करेगी बेहटा नहर मार्ग, रुकेंगे हादसे, सुधरेगा जीवनस्तर:
विधायक ने सिंचाई मंत्री को लिखे पत्र में कहा कि विधानसभा लोनी में बेहटा हाजीपुर नहर (पूर्वी यमुना नहर बड़ौत) लोनी के दोनों तरफ घनी आबादी वाला क्षेत्र है जिसमें करीब नगरपालिका परिषद् लोनी के 15 से अधिक वार्ड में रहने वाले लाखों लोग निवास करते है। वर्तमान में नहर एक बड़े नाले का रूप ले चुकी है जिस कारणवश नहर के दोनों तरफ रहने वाले लाखों लोगों का जीवन यापन तक दुर्भर होे गया है। नाले में परवर्तित हो चुकी नहर के दोनों तरफ बिना पक्कीकरण के मार्ग एवं खुले हुए नाले के कारण अक्सर छोटे बच्चों के डूबने और कई बार गाड़ियों के गिरने से दुखद हादसे में दर्जनों लोग अबतक जान गंवा चुके है। साथ ही अवगत कराना है कि यह मार्ग दिल्ली और गाजियाबाद जाने के लिए बायपास का भी काम करता है। मार्ग के पक्कीकरण एवं सौंदर्यीकरण होने से यह मार्ग क्षेत्र के लिए बायपास का कार्य करेगा और मुख्य मार्गो से जाम का दबाव भी कम होगा जिससे लाखों लोगों का आवागमन भी सुगम होगा।
विधायक ने कहा बेहटा नहर के पक्कीकरण से बहुरेंगे लोनी बॉर्डर क्षेत्रों के दर्जनों वार्डों के दिन, विकास को मिलेगी नई रफ्तार:
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि देश की आज़ादी के बाद से ही इस महत्वपूर्ण कार्य की मांग लोनी बॉर्डर क्षेत्र की सैकड़ों कॉलोनी के लाखों लोग कर रहे थे जो नाले में तब्दील हो चुकी नहर के कारण विभिन्न तरीके की समस्याओं का सामना कर रहे थे। इसका ध्यान रखते हुए हमने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ कॉरोना से पूर्व बैठक कर डीपीआर बनाने के लिए कहा था। डीपीआर तैयार की जा चुकी है। अब स्थिति पुनः सामान्य हो रही है तो हमने पुनः इस कार्य में तेजी लाने का कार्य शुरू कर दिया है। इससे हमारे नगर पालिका क्षेत्र के दर्जनों वार्डों को फायदा पहुंचेगा और लोनी के विकास को नई रफ्तार मिलेगी।
11 कऱोड की लागत से नहर के लाइनिंग और सौंदर्यीकरण से दर्जनों वार्ड और इन कॉलोनियों को पहुंचेगा लाभ:
अनुमानित 6 करोड़ की लागत से बंथला नहर से गोकलपुर तक पक्कीकण (लाइनिंग) व 5 करोड़ की लागत से नहर की दोनों तरफ दीवार एवं जाल लगाने हेतु डीपीआर तैयार की गई है। इससे करीब नहर के दोनों तरफ बसने वाले करीब 15 वार्डों की सैकड़ों कॉलोनियों को फायदा होगा जिसमें बेहटा गांव, सोसाइटी, उत्तरांचल कॉलोनी, विकास कुंज, गुलाब वाटिका, संगम विहार, शिव वाटिका क्षेत्रों को फायदा पहुंचेगा और दिल्ली गाजियाबाद के बीच यात्रा भी सुगम होगी।
No comments:
Post a Comment