समीक्षा न्यूज नेटवर्क
लोनी। विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी देहात के ग्राम गनोली में ग्रामीण के युवाओं द्वारा निर्मित ग्राम पुस्तकालय का उद्घाटन विधिवत रूप से किया। इस दौरान ग्रामीण युवाओं ने विधायक को पटका पहनाकर स्वागत किया।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि जरूरतमंद बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सभी विषयों व पाठ्यसाम्रगी उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से ग्राम के ही विभिन्न सरकारी क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे एवं चयनित युवाओं द्वारा एक आधुनिक निशुल्क पुस्तकालय का निर्माण किया गया है। मेरी नज़र में पूरे गाजियाबाद में हमने ऐसी शानदार व्यवस्था नहीं देखी है जहां एकेडमिक के अतिरिक्त प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध हो, वातानुकूलित और आरामदेह बैठने की व्यवस्था हो। गांव के युवाओं के सकरात्मक सोच के पीछे विधायक ने इसे क्षेत्र के महात्म्य से जोड़ते हुए कहा कि गनोली गांव एक सिद्ध एवं पवित्र भूमि पर बसा हुआ है जहां सिद्ध शिव मंदिर, बाबा मुक्खानाथ अन्य सिध्द महापुरुषों के तपोबल और आशीर्वाद से गांव के युवाओं ने पढ़ाई से लेकर खेल जगत तक में गांव का नाम रौशन किया है।
विधायक ने कहा अन्य गांव और कॉलोनी भी लें प्रेरणा, की जाएगी हरसंभव मदद
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा युवाओं द्वारा पुस्तकालय की स्थापना एक अच्छे और बौद्धिक समाज की पहचान है। शिक्षा शेरनी का वो दूध है जिसे पीकर आदमी दुनिया के किसी भी कोने में दहाड़ सकता है। इसके अभाव में सभ्य समाज की कल्पना शायद ही की जा सकती है। पुस्तकालय वो जगह है जहां से एक अच्छे समाज निर्माण की नींव तैयार होती है। ग्रामीण क्षेत्र में काफी समय से एक अच्छे लाइब्रेरी की जरूरत भी थी। यहां आकर युवा एकेडमिक, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर इसका लाभ ले सकते हैं। मैं सभी गांव और कॉलोनी के सक्षम एवं सफल हो चुके युवाओं से आग्रह करता हूँ कि वे लोग अगर समाज को कुछ लौटाना चाहते है तो जगह-जगह पुस्तकालय की स्थापना करें। मेरे द्वारा भी इस पुनीत कार्य में यथासम्भव मदद की जाएगी।
No comments:
Post a Comment