Monday 21 September 2020

विजय जुलूस निकालनें पर 5 नामदर्ज सहित अन्य पर मुकदमा दर्ज 


अतुल त्यागी—समीक्षा न्यूज
हापुड़। थाना देहात के गांव में एक मैंच के जीतनें के बाद कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए जानलेवा विजय जुलूस निकालनें पर पांच युवकों सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
सीओ सिटी ने बताया कि एक मैंच के जीतनें के बाद युवकों द्वारा बाईकों व गाड़ियों में निकाला गया विजय जुलूस में शामिल पांच युवकों को नामदर्ज व अन्य अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया हैं।
उल्लेखनीय हैं कि हापुड़ के गांव असौड़ा में कुछ दिनों से मैच चल रहा है।जिसका फाइनल मैच रविवार को असौड़ा की टीम जीती।इसी का विजय जुलूस गांव के लोगों ने निकाला। किसी को भी कोरोना का खौफ नहीं था। गांव सरावा से लेकर असौड़ा तक गाड़ियों की छत पर बैठकर अपनी जान जोखिम में डालकर युवकों ने सड़क पर तांडव मचाया। किसी के मुंह पर मार्क्स तक नहीं था करीब जुलूस में 100 से ज्यादा लोग शामिल हुए। ना तो इस जुलूस की किसी से परमिशन ली गई। और गांव के अंदर ही कई दिनों से मैच चल रहा था पुलिस को इस बात की भनक तक नहीं लगी। युवक गाड़ियों की छत पर बैठकर हुड़दंग मचा रहे थे,जिसका वीड़ियों भी वायरल.हो गया था।


No comments:

Post a Comment