Friday 18 September 2020

विकास कार्यों के लिए धनराशि की कोई कमी नहीं होगी: योगी आदित्यनाथ


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद।  मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी द्वारा आज शाम 06ः00 बजे वीडियो कान्फेंस के माध्यम से मेरठ मण्डल के अंतर्गत जिलों में संचालित विकास कार्यक्रम एवं योजनाओं की बिन्दुवार समीक्षा की गई। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी ने विकास की गति को और तेज किए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि परियोजनाओं और विकास कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से मानकों के अनुसार पूर्ण किया जाए। निर्धारित अवधि में कार्य के पूर्ण होने पर लागत में कमी आती है और जनता को विकास योजनाओं का समय से लाभ मिलता है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार विकास एवं जनकल्याणकारी माध्यम से प्रदेश की जनता को लाभान्वित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस सम्बन्ध स्तर पर लापरवाही अथवा उदासीनता बरते जाने पर जवाबदेही तय की जाएगी।उन्होंने निर्देश  दिए की संचालित निर्माण कार्य तत्काल पूर्ण कर संबंधित विभागों को हैंडओवर किए जाएं , कार्यों की गुणवत्ता , मानकों पर विशेष ध्यान दिया जाए । समस्त ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय , पंचायत भवनों का निर्माण तत्काल कराया जाए । कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाए , कोरोना प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो- मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित कार्यों को समय से पूरा करते हुए सांसद , विधायक निधि का जनहित में सदुपयोग किया जाए- सीएम लाभार्थीपरक योजनाओं में लाभार्थियों के चयन में पूरी पारदर्शिता बरती जाए । उन्होंने कहा कि हमें कोविड-19 वैश्विक महामारी से भी लड़ना है और तेजी से विकास कार्य को भी संचालित करना है, इसके दृष्टिगत वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए पूरी सतर्कता व सावधानी अपनाते हुए विकास कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण किया जाए। कोविड-19 से बचाव के लिए व्यापक जागरूकता कार्यक्रम संचालित कराए जाएं। दो गज की दूरी, मास्क है जरूरीश् का पालन प्राथमिकता  पर कराया जाए। इण्टीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कण्ट्रोल सेण्टर के साथ-साथ एल-2 कोविड हॉस्पिटल को निरन्तर सक्रिय रखा जाय। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय द्वारा जनपद गाजियाबाद में संचालित विकास कार्यक्रम एवं योजनाओं की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर मा0 मुख्यमंत्री जी को जिलाधिकारी द्वारा जनपद में संचालित विकास कार्यक्रमों एंव योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया गया कि जनपद गाजियाबाद में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों के मूल्यांकन एवं अनुश्रवण कार्यों के अन्तर्गत जनपद गाजियाबाद मार्च-2020 तक की प्रगति के आधार पर प्रदेश में चैथे स्थान पर एवं मण्डल में प्रथम स्थान पर रहा। रू0 50 करोड से अधिक लागत की कुल 3 परियोजनायें जिनकी स्वीकृत लागत रू0 298.600 करोड है जिनमें से 02 परियोजनायें पूर्ण हैं तथा 01 परियोजना का कार्य प्रगति पर है। रू0 10 करोड से 50 करोड लागत तक की कुल 6 परियोजनायें जिनकी स्वीकृत लागत रू0 157.76 करोड है, जिनमें से 05 परियोजनायें माह-दिसम्बर 2020 तक पूर्ण कर ली जायेंगी तथा 01 परियोजना माह मार्च-2022 तक पूर्ण किया जाना सम्भावित है। डूडा द्वारा समस्त 09 नगरीय निकाय क्षेत्रों में 31221 लाभार्थियों का चयन कर निर्धारित लक्ष्य 15157 के सापेक्ष 14680 प्रधानमन्त्री आवास (शहरी) पूर्ण कराये जा चुके हैं। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की कुल 20188 भवनों की डी0पी0आर0 शासन से स्वीकृत हो चुकी है, जिसके सापेक्ष 4553 भवनों का निर्माण कार्य प्रगति में है। 856 भवनों का आवंटन लाभार्थियों का चयन कर किया जा चुका है। उ0प्र0 आवास एवं विकास परिषद, निर्माण खण्ड-16, गाजियाबाद द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के अन्तर्गत वर्ष 2019-20, 2020-21 में कुल 9000 आवास बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित है। शासन के निर्देशानुसार 01 सितम्बर, 2020 से 15 अक्टूबर, 2020 तक अॉफलाईन पंजीकरण खोला गया है।दिनांक-17.09.2020 तक कुल 10 आवेदन प्राप्त हुये हैं।  नई सड़कों के निर्माणध्चैड़ीकरण के अन्तर्गत कुल 04 सडक (लम्बाई 4.56 किमी0) लागत रू0 2.49 करोड़ के सापेक्ष रू0 1.95 करोड अवमुक्त हुई है। 02 कार्य पूर्ण हो गये हैं, 02 कार्य प्रगति पर हैं। सड़कों के सुदृढ़ीकरण के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग के 02 सडक (लम्बाई 12.95 किमी0) लागत रू0 87.09 करोड़ के सापेक्ष रू0 65.09 करोड अवमुक्त हुई है। 01 कार्य पूर्ण हो गया है तथा 01 कार्य प्रगति पर है। ओ0डी0आर0ध्एम0डी0आर0ध्राज्य मार्गों के अनुरक्षण के अन्तर्गत लोक निर्माण विभाग के 28 सडक (लम्बाई 106.43 किमी0) लागत रू0 35.41 करोड़ के सापेक्ष रू0 34.61 करोड अवमुक्त हुई है। स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष 12 कार्य पूर्ण हो गये हैं, अवशेष 16 कार्य प्रगति पर हैं जो दिसम्बर, 2020 तक पूर्ण कर लिये जायेगें। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत घर-घर नल योजना में वित्तीय वर्ष 2020-21 में 02 नग नई पाईप पेयजल योजनायें तथा 11 नग पूर्व से निर्मित पाईप पेयजल योजनाओं में रेट्रोफिटिंग के कार्य निर्माणाधीन हैं जिनके माध्यम से कुल 5240 नग पेयजल गृह संयोजन दिये जाने हैं। वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल रू0 14.09 करोड आवंटित हैं। विधान मण्डल क्षेत्र विकास निधि योजनान्तर्गत 05 मा0 विधायकगण एवं 06 मा0 विधान परिषद सदस्यगण तथा 01 आंशिक विधान सभा क्षेत्र को सम्मिलित करते हुए उपलब्ध धनराशि रू0 2155.10 लाख से 73 कार्यों हेतु रू0 1227.53 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी है। सभी कार्य प्रगति पर हैं। जनपद में रू0 927.58 लाख की धनराशि अवशेष हैं। सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत मा0 सांसदगणों की निधि में रू0 757.70 लाख की उपलब्ध धनराशि के सापेक्ष 33 कार्यो पर रू0 570.11 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी है। जनपद में रू0 187.59 लाख की धनराशि अवशेष है।मनरेगा योजना के अन्तर्गत लेबर बजट शून्य होने के कारण तथा मजदूरों के द्वारा रोजगार की मांग न करने के कारण प्रगति शून्य है।कर-करेत्तर एवं राजस्व संग्रह के अन्तर्गत माह अगस्त-2020 तक क्रमिक लक्ष्य रू0 7191.40 करोड रू0 के सापेक्ष रू0 4278.38 करोड राजस्व संग्रह प्राप्त हआ है, जो लक्ष्य का 59.44 प्रतिशत है। जनपद की 161 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। लक्ष्य 161 के सापेक्ष 51 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। अवशेष 110 सामुदायिक शौचालयों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। स्वच्छ भारत मिशन(नगरीय) के अन्तर्गत 9 नगर निकायों के 286 वार्डों के सापेक्ष 286 वार्डों को ओ0डी0एफ0 घोषित किया गया है। नगर निगम, गाजियाबाद द्वारा रू0 39.70 करोड की लागत से नेहरू नगर अॉडिटोरियम, सिटीजन क्लब, स्वीमिंग पूल, कार पार्किंग का निर्माण कार्य कराया जाना प्रस्तावित है।नगर निगम, गाजियाबाद द्वारा अवस्थापना निधिध्14वां वित आयोग के अन्तर्गत रू0 122.25 करोड की लागत से 138 कार्यों में से 07 कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। अवशेष कार्य दिसम्बर-2020 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है। जनपद गाजियाबाद में उर्वरक यूरिया, डी0ए0पी, एन0पी0के, एम0ओ0पी0 आदि की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है तथा लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत वितरण किया गया है। मेरठ रोड से आउटर रिंग रोड तक 3.50 कि0मी0 नार्दन पेरीफेरल रोड तथा आउटर रिंग रोड से अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होते हुए बन्धा रोड तक 6.26 कि0मी0, 45 मीटर चैडी, 4 लेन सड़क का निर्माण किया जा रहा है जिसकी लागत रू0    242.47 करोड़ है। प्रथम चरण में 4 लेन सड़क के निर्माण पर रू0 66.02 करोड़ का व्यय होना प्रस्तावित है। कार्य पर रू0 4.73 करोड का व्यय एवं लगभग 17.76 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। बुनकर समुदाय के कल्याण हेतु गाजियाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा मधुबन-बापूधाम योजना में 38340 वर्ग मीटर भूमि पर बुनकर मार्ट-कम-कल्चरल सेन्टर का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी लागत रू0 152.56 करोड़ है। मधुबन बापूधाम योजना के अन्तर्गत एन0एच0-58 से एन0एच0-9 को लिंक करने हेतु 4 लेन आर0ओ0बी0 के निर्माण कार्य हेतु दोनों ओर आर0ई0 वॉल आदि का निर्माण उ0प्र0 राज्य सेतु निगम एवं रेलवे लाईन के ऊपर आर0ओ0बी0 का निर्माण रेलवे विभाग द्वारा कराया जाना है, जिसकी कुल लम्बाई 751.33 मीटर है, जिसकी लागत रू0 61.70 करोड़ है। गौवंशों के आश्रय हेतु नगर निगम की 14000 वर्ग मीटर भूमि पर गौशाला का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी लागत रू0 636.46 लाख है। गाजियाबाद शहर में दिल्ली मेरठ राष्ट्रीय राजमार्ग सं0-58 ई के कि0मी0 17 पर पुराने क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर 2 लेन के नये सेतु का निर्माण उ0प्र0 राज्य सेतु निगम के माध्यम से कराया जा रहा है, जिसकी लागत रू0 21.53 करोड़ है।कोविड-19 के संक्रमण के दृष्टिगत जनपद में अद्यतन 249390 टैस्ट कराये गये जिसमें 11433 पॉजिटिव केस पाये गये। 74 संक्रमित व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।जनपद में बेहतर सुविधा के लिये शासन के निर्देशानुसार निम्नलिखित स्थलों को कोविड-19 चिकित्सालयों के रूप में चिन्हित कर समस्त आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की गई जिनका विवरण निम्नवत् है। स्1कोविड केयर सेन्टर- एस0आर0एम0 इन्स्टिट्यूट (350 बैड), स्2 ई0एस0आई0सी0 अस्पताल, राजेन्द्र नगर- (76 बैड), स्2 संयुक्त जिला चिकित्सालय, संजय नगर -(100 बैड), स्3 संतोष मेडिकल, अस्पताल -                   (400 बैड), 10 च्ंपक प्राइवेट कोविड अस्पताल-           (663 बैड), जनपद में 1096 आक्सीजन - (व्2 बैड), कोविड अस्पतालों में 135 आई0सी0यू0 बैड। जनपद में प्रशासन के प्रयासों से कोविड-19 में मा0 प्रधानमन्त्री (पी0एम0केयर) फण्ड में रू0 18.64 लाख एवं मा0 मुख्यमन्त्री फण्ड में रू0 23.90 लाख एवं जिला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण, गाजियाबाद फण्ड में 25.76 लाख रू तथा उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड में रू0 19.93 लाख की धनराशि जमा करायी गयी है, कुल रू0 88.23 लाख की धनराशि जमा करायी गयी है। पावर फाइनेन्स कारपोरेशन लि0 नई दिल्ली, रूरल इलैक्ट्रिफिकेशन नई दिल्ली, टाटा स्टील बी0एस0एल0 गाजियाबाद के सी0एस0आर0 फण्ड एवं मा0 विधायक गणों की धनराशि से बेसिक शिक्षा विभाग के कुल 93 विद्यालयों में लगभग 5.00 करोड की धनराशि से कायाकल्प का कार्य कराया गया। समीक्षा के उपरांत मा0 मुख्यमंत्री द्वारा स्थानीय विधायकों से जिले में संचालित विकास योजनाओं एंव कार्यक्रमों की गुणवत्ता एवं प्रगति के सम्बन्ध में पुष्टि की गई, जिस पर विधायकगणों द्वारा जिला प्रशासन को भरपूर सहयोग और शासकीय योजनाओं को पूर्ण गुणवत्ता के आधार पर संचालित करने तथा जन प्रतिनिधियों को विकास योजनाओं के अवसरों पर निमंत्रण देने की बात कहीं गई
इस अवसर पर मा० स्वस्थ राज्यमंत्री गाजियाबाद अतुल गर्ग जी, मा० विधायक लोनी नन्द किशोर गुजर्र जी, मा० विधायक साहिबाबाद सुनील शर्मा जी, मा० विधायक मुरादनगर अजीत पाल त्यागी जी, जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडेय, मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, पीडी क्त्क्। पी0एन0 दीक्षित, के अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।



साभार: राकेश चौहान, जिला सूचना अधिकारी


No comments:

Post a Comment