Sunday 11 October 2020

30वां वैश्य वैवाहिक व प्रथम डिजिटल परिचय सम्मेलन पर जुड़े दस हजार से ज्यादा लोग


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। 30वां वैश्य वैवाहिक व प्रथम डिजिटल वैवाहिक परिचय सम्मेलन को अभिभावकों व प्रत्याशी युवक-युवतियों द्वारा बहुत पसंद किया गया। देश के प्रत्येक प्रांत से दस हजार से ज्यादा लोग सुबह से ही परिचय सम्मेलन के लिंक से जुड़े गये थे। वीडियो क्रांफेसिंग के माध्यम से अनेक लड़के-लड़कियों द्वारा अपना परिचय दिया गया जिसमें प्रत्याशियों ने स्वयं सामने आकर विवाह से सम्बन्धित अपनी वैवाहिक जानकारी दी। परिचय सम्मेलन में दिल्ली के अलावा गुजरात, उड़ीसा, महाराष्टÑ व छत्तीसगढ़ से भी अभिभावकों ने रूचि दिखाई। एक प्रत्याशी युवक श्री राहुल गोयल इवेंट मैनेजमेंट ने तो दुबई से जुड़कर अपना परिचय दिया।
प्रथम डिजिटल परिचय सम्मेलन की अभूतपूर्व सफलता पर आयोजकों को अभिभावकों द्वारा बधाई दी जा रही है। परिचय सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश खाद्य मंत्री अतुल गर्ग, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्टÑीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल, स्वागताध्यक्ष अजय गुप्ता, अध्यक्ष सुभाष गर्ग, महामंत्री राजीव मोहन, मुख्य संपादक वेदप्रकाश गर्ग (खादी वाले), मुख्य संयोजक बी.आर. गुप्ता ने दीप जलाकर किया। 
प्रत्याशियों द्वारा अपना परिचय देते हुए रिकॉर्ड की गयी सी.डी. का विमोचन
राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल, मीडिया प्रभारी सौरभ जायसवाल, बोर्ड मेंबर पवन गोयल, वैशाली पार्षद मनोज गोयल, अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंघल, कैराना से अनिल गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता, लोकेश सिंघल, देवेन्द्र हितकारी, सम्पादक आर.के. सिंघल, उप संपादक राकेश मित्तल, उप संपादक अनुराग अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हरिमोहन गर्ग, सह कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल द्वारा किया गया।
डिजिटल परिचय सम्मेलन के लिंक पर देश-विदेश से लोग जुड़ते चले गये। आखिर में इनकी संख्या दस हजार तक पहुंच गयी। 



प्रदेश मंत्री अतुल गर्ग ने परिचय सम्मेलन के संस्थापक वी.के. अग्रवाल व उनकी टीम की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के बावजूद भी इन्होंने परिचय सम्मेलन की परंपरा को टूटने नहीं दिया। उन्होंने अभिभावकों व प्रत्याशियों को भी शुभकामना दी।
राष्टÑीय चेयरमैन द्वारा इस परिचय सम्मेलन में उत्तम कार्य करने के लिये बुद्धगोपाल गोयल (मुरादनगर), राकेश मित्तल (बीएसएनएल), अनिल गुप्ता (कैराना) को विशेष पुरस्कार देकर उत्साहित किया। श्री मित्तल ने वीडियो कांफ्रेसिंग के द्वारा 50 प्रत्याशी युवक-युवतियों के परिचय लिये। जिसे पूरे देश में आॅनलाइन देखा गया।
संस्थापक अध्यक्ष वी.के. अग्रवाल का राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल ने स्वयं माला व शाल भेंट कर सम्मान किया। राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने समाज में मजबूती लाने पर बल दिया। उन्होंने समाज पर हो रहे अत्याचारों व हमलों की निंदा की।
परिचय सम्मेलन की सफलता में अखिलेश अग्रवाल, सचिन गर्ग (विवेकानंद नगर), ममता गुप्ता (नशामुक्ति), यू.एस. गर्ग, राम गोपाल गर्ग, डॉ. अनिल सिंघल, बी.एस. अग्रवाल, राकेश मित्तल (पूर्व पार्षद), डॉ. नीरज गर्ग (सीएमओ), प्रभा गोयल, पूजा गुप्ता, मनीष गुप्ता, आर.पी. बंसल, डी.के. मित्तल, प्रकाश गुप्ता (शास्त्रीनगर), श्याम सुन्दर गुप्ता, अजय अग्रवाल, संदीप सिंघल (अग्रसेन रसोई), नरेन्द्र कुमार गुप्ता ‘नंदी’, राजेन्द्र मित्तल (मेदी वाले), प्रदीप सिंघल, पूर्व पाषद विजय मोहन, बी.के. शर्मा हनुमान ( राष्ट्रीय प्रवक्ता ब्राह्मण सभा), अनिल सावरियां, लोकेश सिंघल, पीयूष गर्ग, वी.के. सिंघल (राजनगर), नवीन गर्ग, रमन गुप्ता, राकेश मित्तल पूर्व पार्षद, एम.पी. गुप्ता, अजय मित्तल (शाहदरा), मयंक मोहन अग्रवाल, प्रदीप गर्ग (सेक्टर 23), के.के. सिंघल मौजूद थे जिनका पूर्ण सहयोग रहा।



No comments:

Post a Comment