धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। जनपद में जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय के कुशल नेतृत्व में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा 47 केंद्रों पर सकुशल संपन्न हो गई है। यह परीक्षा दो पारियों में आयोजित हुई, जिसमें प्रथम पारी 9रू30 बजे से 11रू30 बजे तक तथा दूसरी पारी 2रू30 बजे से 4रू30 बजे तक संपन्न हुई है। इस महत्वपूर्ण परीक्षा में 21314 परीक्षार्थी भाग ले रहे थे जिसके सापेक्ष प्रथम पारी में 10378 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए वही दूसरी पारी में 10294 परीक्षार्थी के द्वारा भाग लिया गया है। संघ लोक सेवा आयोग की मंशा एवं मानकों के अनुरूप इस महत्वपूर्ण परीक्षा को जनपद में संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय के नेतृत्व में जिला प्रशासन की ओर से संपूर्ण तैयारी सुनिश्चित की गई थी जिसके फलस्वरूप यह परीक्षा जनपद में सकुशल संपन्न हुई है। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन संतोष कुमार वैश्य के द्वारा दी गई है। साभार: राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद।
Comments
Post a Comment