Thursday 15 October 2020

आज की टीआरपी इस पर निर्भर है कि यूँ ही

आज की टीआरपी इस पर निर्भर है कि यूँ ही


ये पप्पू प्रधानमंत्री बनेगा या नहीं
चीन हमला हमपे करेगा या नहीं


लालू जी जेल में बैठे बैठे सोचे है
राबड़ी करवा चौथ रखेगा या नहीं


सुशान्त को न्याय मिलता हो तो
रिया भाभी फाँसी चढ़ेगा की नहीं


अर्णव देता पांच सौ रुपया हमको
मुंबई पुलिस पांच हजार देगा नहीं


जिसका दुम उठाया मादा निकला
मर्द कभी यहाँ ये नेता बनेगा नहीं


रोजगार शिक्षा स्वस्थ्य जरूरत है
कोई यहाँ साला चैनल पूछेगा नहीं


कोरोना आया भूखा प्यासा यहाँ पे
यह दुश्मन हमारा यहाँ खायेगा नहीं


हम सब इस उधेड़बुन में बैठे अशोक
अश्क़ गिरेगा पर भगवान आएगा नहीं



अशोक सपड़ा हमदर्द


समीक्षा न्यूज


No comments:

Post a Comment