आज की टीआरपी इस पर निर्भर है कि यूँ ही
ये पप्पू प्रधानमंत्री बनेगा या नहीं
चीन हमला हमपे करेगा या नहीं
लालू जी जेल में बैठे बैठे सोचे है
राबड़ी करवा चौथ रखेगा या नहीं
सुशान्त को न्याय मिलता हो तो
रिया भाभी फाँसी चढ़ेगा की नहीं
अर्णव देता पांच सौ रुपया हमको
मुंबई पुलिस पांच हजार देगा नहीं
जिसका दुम उठाया मादा निकला
मर्द कभी यहाँ ये नेता बनेगा नहीं
रोजगार शिक्षा स्वस्थ्य जरूरत है
कोई यहाँ साला चैनल पूछेगा नहीं
कोरोना आया भूखा प्यासा यहाँ पे
यह दुश्मन हमारा यहाँ खायेगा नहीं
हम सब इस उधेड़बुन में बैठे अशोक
अश्क़ गिरेगा पर भगवान आएगा नहीं
अशोक सपड़ा हमदर्द
समीक्षा न्यूज
No comments:
Post a Comment