Friday 16 October 2020

आम आदमी पार्टी की महिला विंग नवरात्रि के नौ दिन सभी विधानसभाओं में चलाएगी "कोरोना जन जागरण अभियान"


मनोज तोमर — समीक्षा न्यूज
 गौतम बुध नगर। इस बार नवरात्रि में आम आदमी पार्टी की महिला विंग कोरोना के संक्रमण को नियंत्रण करने के लिए सामाजिक सहभागिता निभाते हुए दिल्ली की सभी सत्तर विधानसभाओं में कोरोना जन जागरण अभियान चलाएगी।
कोरोना महामारी के प्रकोप से लोगों को बचाने व जन समुदाय को जागरूक करने के उद्देश्य से आम आदमी पार्टी की महिला विंग दिल्ली की सभी सत्तर विधानसभाओं में "कोरोना जन जागरण अभियान" शुरू कर रही है। आम आदमी पार्टी महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष श्री मति निर्मला कुमारी का कहना है कि कोरोना महामारी के संकट के बीच आने वाले नवरात्रि में आयोजित होने वाले धार्मिक आयोजन, लोगों के मंदिरों में दर्शन के चलते कोरोना संक्रमण को गति मिलने की संभावना है। इसी अंदेशे को भांपते हुए आप का महिला संगठन नवरात्रि के नौ दिन कोरोना जन जागरण अभियान चलाएगा। जिसमें संगठन की महिलाएं जगह जगह होने वाले देवी कीर्तन, माता की चौकी, देवी जागरण व मंदिरों में जाकर स्लोगन लेखन के माध्यम से एवं मौखिक रूप से लोगों को जागरूक करेंगी। भीड़ जमा न होने देने, दूरी बनाए रखने, मास्क पहनने इत्यादि एहतियात के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा भीड़ से बुजुर्ग, गर्भवती महिलाओं व बच्चों को दूर रखने की सलाह दी जाएगी। धार्मिक स्थलों पर बिना मास्क लगाए लोगों को मुफ्त मास्क वितरण भी किया जाएगा। आप महिला विंग की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री मति निर्मला कुमारी ने बताया कि दिल्ली सरकार के निरन्तर प्रयास व जनता के सहयोग से दिल्ली में कोरोना संक्रमण को रोकने में काफी सफलता हासिल की है, हम सफलता की इस कड़ी को किसी भी हालत में कमजोर नहीं होने देना चाहते। महिला संगठन के सभी महिला सदस्य सक्रिय रूप से इस अभियान में अपनी भूमिका निभाते हुए नवरात्रि के नौ दिन कोरोना जन जागरण अभियान चलाएंगे। हमारा उद्देश्य दिल्ली में कोरोना वायरस के ख़िलाफ़ जंग जीतना है।


No comments:

Post a Comment