धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। जिलाधिकारी गाजियाबाद अजय शंकर पांडे की अध्यक्षता में जिला शिक्षा अनुश्रवण समिति की मासिक बैठक महात्मा गांधी सभागार में संपन्न हुई। इस बैठक का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बृज भूषण चैधरी द्वारा किया गया, जिसमें सर्वप्रथम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बैठक में आये सभी अधिकारियों का अभिवादन किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय पवन कुमार भाटी द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित कार्यक्रमों एवं बैठक के एजेन्डे से अवगत कराया गया तथा प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा मिशन प्रेरणा लक्ष्य को पूरा करने के लिए समय-समय पर समीक्षा करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा में बच्चों की पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाने के उद्देश्य से सरकार का यह बहुत ही महत्वकांक्षी कार्यक्रम है। अतः शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी गण एवं अध्यापक गण इसे बहुत ही गहनता के साथ लेकर संचालित करें ताकि बच्चों की पढ़ाई में सरकार की मंशा के अनुरूप गुणात्मक सुधार संभव हो सके। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर यह भी निर्देश दिए कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए अभी बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं और अध्यापकों के द्वारा सरकार की मंशा के अनुरूप उन्हें अॉनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराने की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। सभी अध्यापक गण निर्धारित समय पर अपने-अपने स्कूलों में उपस्थित रहकर बच्चों की पढ़ाई में गुणात्मक सुधार लाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। उन्होंने इस अवसर पर यह भी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि विभाग में जो अध्यापक अच्छा कार्य करते हुए बच्चों की पढ़ाई में गुणात्मक सुधार ला रहे हैं उनका उत्साह वर्धन किया जाए इसके विपरीत जिन अध्यापकों के द्वारा अपनी ड्यूटी में शिथिलता बरती जा रही है उनके विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई में गुणात्मक सुधार किया जा सके। इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल द्वारा निर्देशित किया गया कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रमों का ससमय पालन किया जाये तथा अन्य विभागों से समन्यवयन बना कर सभी योजनाओ का क्रियान्वयन किया जाये ताकि स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को सरकार की योजनाओं का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, समस्त जिला समन्वयक, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी के कार्यालय सहायक, प्रोजेक्ट डायरेक्टर डी0आर0डी0ए0, सी0डी0पी0ओ0 सिटी, द्वारा बैठक में प्रतिभाग किया गया।
साभार: राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी
No comments:
Post a Comment