Tuesday 6 October 2020

बदमाशो में पुलिस का नही है कोई ख़ौफ़, चैकिंग पॉइंट से चंद कदम की दूरी पर फेंका युवती का शव


अली खान नहटौरी
लोनी। बेख़ौफ़ बदमाशो ने चैकिंग पॉइंट से चंद कदम की दूरी पर युवती के शव को फेंककर फरार हो गए। और पुलिस को चुनौती दे डाली। इससे साफ होता है की बदमाशो में पुलिस का कोई खोफ नही है। तभी बदमाशो घटनाओं को अंजाम दे रहे है।
बेहटा हाजीपुर नहर रोड पर अक्सर लूट, हत्या, झपटमारी की घटनाएं होती रही हैं, जिसे रोकने के लिए आलाधिकारियों ने अलग-अलग स्थानों पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। रात के समय अक्सर उत्तरांचल विहार, शिव वाटिका, शिवा गार्डन और बंथला नहर चौक पर पुलिस बल तैनात रहता है। जिनके द्वारा आने जाने वाहनों को चेक भी किया जाता है। बदमाश पुलिस के इस चेकिग प्वाइंट से चंद कदम की दूरी पर युवती का शव फेंककर फरार हो गए। पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। इससे पुलिस की सतर्कता की पूरी तरह से पोल खुल गई। 
-पूर्व में हुई घटनाएं: 
चार स्थानों पर पुलिस की तैनात होने के बावजूद बेहटा हाजीपुर नहर रोड पर अक्सर बदमाश वारदातों को अंजाम देते हैं। 23 जुलाई को राहुल गार्डन कालोनी निवासी संजीत ने अपनी पत्नी कल्पना कौर की रोड स्थित पानी की टंकी के पास गला घोटकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह शव को वहीं फेंककर फरार हो गया था। आए दिन होने वाली वारदातों से लोगों में पुलिस के प्रति नाराजगी है। 
-पूर्व में मिले शव:
-13 मई कोतवाली क्षेत्र के चिरोड़ी गांव के जंगल में महिला का शव बरामद
-18 मई बार्डर थाना क्षेत्र में लोनी डिपो के पीछे महिला का शव बरामद
27 मई मंडोला विहार योजना को आवंटित भूमि में महिला का जलता हुआ शव बरामद


No comments:

Post a Comment