बजरंग दल हिंदुस्तान पश्चिमी उत्तर प्रदेश कार्यालय पर मनाया हिंदू संस्कृति कार्यक्रम


समीक्षा न्यूज संवाददाता
गाजियाबाद। बजरंग दल हिंदुस्तान पश्चिमी उत्तर प्रदेश कार्यालय पर प्रांत अध्यक्ष सचिन प्रजापति व गौरक्षा विभाग राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गोला गौरक्षक द्वारा शारदीय नवरात्रों में माता की चौकी की स्थापना की गई जिसमें कोरोना काल को देखते हुए भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करते हुए चौकी सांस्कृतिक प्रोग्राम किए गए।
शुक्रवार रात को झांकियों का आयोजन किया गया, जिसके उपरांत शनिवार की सुबह हवन का आयोजन किया गया। हवन में प्रदेश कथावाचक सत्यवीर मधुकर जी द्वारा हवन किया, 
हवन के उपरांत भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान मौजूद रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश मंत्री अंकुर प्रजापति, जिलाध्यक्ष अमित उपाध्याय, लोनी नगर अध्यक्ष अशोक सिंह, लोनी नगर मंत्री अनुपम ठाकुर, नगर मीडिया प्रभारी रवि उपाध्याय, केशव पंडित, बाबा ठाकुर, राकेश प्रजापति व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।



Comments