Friday 9 October 2020

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने प्रदान किये प्रमाण पत्र


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
नोएडा। पंचशील बालक इंटर कॉलेज नोएडा सेक्टर 91 में स्थित जिला स्काउट मुख्यालय में बेसिक शिक्षा विभाग गौतमबुद्धनगर के लगभग 50 स्काउट मास्टर, गाइड कैप्टन, कब मास्टर एवं फ्लॉक लीडर को उनके प्रशिक्षण के प्रमाण-पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गौतमबुद्धनगर श्री धीरेंद्र कुमार ,खंड शिक्षा अधिकारी जेवर श्री सुनील दत्त मुद्गल जी, जिला मुख्य आयुक्त डॉ.राकेश कुमार राठी जी, जिला आयुक्त स्काउट विजेंद्र कुमार जी, जिला गाइड कमिश्नर डॉ. मिथलेश गौतम जी, जिला सचिव डॉ. शिवकुमार शर्मा जी, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण)गौतमबुद्धनगर श्री सूर्य प्रकाश राय जी के द्वारा प्रदान किए गए।
 कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।तत्पश्चात स्काउट गाइड प्रार्थना सभी प्रतिभागियों और कार्यक्रम आयोजकों के द्वारा की गई । इसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत स्कार्फ पहनाकर एवं बैज लगाकर किया गया। इसके बाद सभी प्रतिभागियों ने अपने परिचय दिए। उसके बाद उपस्थित अतिथियों द्वारा सभी प्रतिभागियों को गत वर्ष (2019-2020) के प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिन्हें पाकर सभी स्काउट, गाइड एवं फ्लॉक लीडर और कब मास्टर बहुत प्रसन्न हुए।
इस अवसर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने अपने उद्बोधन में उपस्थित शिक्षकों को संदेश दिया कि वे स्काउट गाइड के अनुशासन तथा अन्य मानवीय मूल्यों को बच्चों तक अवश्य पहुंचाएं और न सिर्फ़ विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को इससे लाभान्वित करें बल्कि झुग्गी झोपड़ियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों के लिए वहीं जाकर कैंप लगाएं और बच्चों को लाभान्वित करें ।उन्होंने ऐसे किसी भी कैंप का हिस्सा स्वयं भी बनने की इच्छा जताई।
जिला मुख्य आयुक्त डॉ राकेश कुमार राठी जी ने के अध्यापक राष्ट्र निर्माता होता है और अध्यापक होने के साथ-साथ स्काउट/ गाइड का हिस्सा होने से उनकी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। हमें बच्चों तक स्काउट गाइड की सीख को अवश्य पहुंचाना चाहिए।
 शिक्षकों द्वारा बनाई गई कैंप से संबंधित सामग्री का सभी अतिथियों ने निरीक्षण किया शिक्षकों द्वारा बनाई गई सामग्री की प्रशंसा की।  कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम का समापन किया।
इस कार्यक्रम का आयोजन जिला आयुक्त (स्काउट) श्री शिव कुमार और जिला आयुक्त (गाइड) सुश्री शेफाली गौतम के दिशा निर्देश में किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला गाइड कैप्टन भारती श्रीवास्तव, ब्लॉक गाइड कैप्टन आरती कुलश्रेष्ठ,श्रीमती ज्योतिर्मयी पांडे, श्रीमती रश्मि त्रिपाठी,अर्चना शिरोमणि एवं डी.टी.सी. विकास कुमार ने सहयोग दिया।


साभार: राकेश चौहान


No comments:

Post a Comment