Sunday 4 October 2020

बेटी रक्षा दल के जिला कार्यालय का हुआ भव्य उद्धघाटन 


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
ग़ाज़ियाबाद। बेटी रक्षा दल के जिला कार्यालय का भव्य उद्धघाटन हुआ, जिसमे मुख्य अतिथि के तौर पर बेटी रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाबुद्दीन सिद्दीकी एवं व्यापारी नेता अभिषेक गर्ग  ने फीता काटकर ग़ाज़ियाबाद  जिला कार्यालय का उद्धघाटन किया. इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित रहे, लोकतंत्र सेनानी मेहबूब आलम लारी, जेड ऐ खान, परवेज़ पाशा, वीर सिंह त्यागी,    बी. के.  शर्मा  हनुमान,  मोहम्मद ग़ालिब, अर्चना शर्मा, रूचि त्यागी, डॉ शेलज़ा, मंजू शर्मा,सलमान कुरैशी, फहीम मलिक, शैलेश कुमार, पी. के. सिंह, राजकुमार राणा, रमेश चंद्र, ललिता जायसवाल, नगमा मंसूरी,  विनीता पाल,  डी. के.  भटनागर, 
पत्रकार शोहेब सलमानी पत्रकार खालिद चौधरी, आसिफ राजा, अमित बग्गा उर्फ़ सोनू, शाह नवाज़ मलिक, वसीम चौधरी , नाज़िम चौधरी एवं शाहरुख़ नूर  आदि उपस्थित रहे। 
आये हुए सभी अतिथियों का ग़ाज़ियाबाद  बेटी रक्षा दल के जिला अध्यक्ष जावेद खान ने धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।


No comments:

Post a Comment