समीक्षा न्यूज—
लोनी। विधानसभा क्षेत्र के बन्थला ग्राम सभा क्षेत्र की महल कालोनी में डॉ संदीप शर्मा के आवास पर पहुँचकर भाजपा नेता विजेन्द्र त्यागी ने बताया की देश में मोदी जी की सरकार और उत्तरप्रदेश की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के कारण ही कोरोना महामारी पर हम सब लोगो ने काफी हद तक विजय प्राप्त की और हर तरफ धर्म की जय जयकार हो रही ह सभी सनातन धर्म प्रेमी अपने आप को गौरवशाली महसूस कर रहे है जल्दी ही आने वाले दिनों में भारत विश्वगुरु के पद पर आसीन होकर विश्व का मार्गदर्शन करेगा कार्यक्रम में मुख्य रूप आरएसएस के जिला प्रचारक विशाल कुमार ,लोनी विधायक नन्दकिशोर गुर्जर , बाल्मीकि आश्रम के महंत, पंडित ललित शर्मा ,सचिन शर्मा ,नीटू शर्मा ,अश्वनी चौधरी ,अतुल पंडित समेत सेकड़ो कालोनीवासी और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment