धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। शहर के पंचशील प्राईमरोज सोसायटी में भविष्य एजूकेशन एण्ड परफ़ॉरमिंग आर्ट फाऊंडेशन (रजि0) की गाजियाबाद महानगर की महिला मंडल की टीम ने एडवोकेट दीपक गुप्ता की अध्यक्षता में संस्था के वर्तमान हालात और आगामी भविष्य के कार्यों को लेकर एक मीटिंग का आयोजन किया। मीटिंग में मुख्य रूप से समाज में फैली महामारी कोरोना के लिये सामाजिक कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा हुई । संस्था द्वारा 20 अक्तूबर 2020 को माता रानी के नवरात्रों की पावन बेला पर माँ दुर्गा शक्ति सम्मान समारोह के आयोजन पर सहमति बनी। यह आयोजन ऑनलाइन एवं ऑफ़लाइन दोनों तरह से संपन्न किया जायेगा। इस आयोजन के माध्यम से समाजिक तौर पर सम्मान चिन्ह आदि का वितरण किया जायेगा । इसी के साथ साथ समाज में व्याप्त नशे के खिलाफ एक ऑनलाइन मुहीम चलाने पर भी सहमति बनी।
कोरोना काल में संस्था के सभी साथियों द्वारा किये गये कार्यों के लिये सभी ने एक दूसरे को बधाई दी।
मीटिंग में संस्था की गाजियाबाद शहर अध्यक्ष श्रीमति शान्ति सिंह, उपाध्यक्ष श्रीमति सुधा सिंह, योगा गुरु श्रीमति नीतू चौधरी, एवं सम्मानित सदस्यगण श्रीमति रजनी शर्मा, श्रीमति सन्जुक्ता राठ, श्रीमति ज्योति बंसल एवं ऑनलाइन माध्यम से श्रीमति सविता शर्मा एवं श्रीमति मंजू वर्मा जी शामिल हुए।
निवेदक
भविष्य एजूकेशन एण्ड परफ़ॉरमिंग आर्ट फाऊंडेशन
Comments
Post a Comment