Tuesday 6 October 2020

चमन विहार में झुग्गियों में आगजनी की घटना पर विधायक प्रतिनिधि पण्डित ललित शर्मा ने लिया जायजा


प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज
लोनी। नगरपालिका लोनी के वार्ड नम्बर 45 के चमन विहार की झुग्गियों में आगजनी की घटना पर विधायक प्रतिनिधि पण्डित ललित शर्मा ने पहुंचकर हालत का जायजा लिया। प्रतिनिधि पंडित ललित शर्मा ने बताया कि जरूरी बैठक के सिलसिले में माननीय विधायक जी  बाहर है। उन्होंने मामलें का संज्ञान लेकर सम्बंधित अधिकारियों को पीड़ित परिवारों की हरसंभव मदद के लिए जरूरी निर्देश दिए है और दुःखद आगजनी की घटना पर दुख जताया है।
विधायक प्रतिनिधि ने बताया कि आग पर समय से काबू पा लिया गया है जिससे किसी भी प्रकार की अनहोनी घटित नहीं हुई है। कबाड़ आदि का कार्य यहां किया जाता है प्राथमिक सूचना के अनुसार इस कारण आगजनी की घटना बताई गई है। उपजिलाधिकारी और तहसीलदार से माननीय विधायक जी और हमारी भी बात हुई है वो पीड़ित परिवार के जरूरत  का ख्याल रखेंगे, उन्हें भोजन एवं तत्काल मदद की जरूरत पूरा करेंगे। निराश्रय लोगों को शेल्टर हाउस में रहने के लिए अनुरोध किया गया है उन्होंने कहा कि हम अन्य झुग्गियों में आपस में रह लेंगे। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि ने स्थानीय सभासद जीतू भाई द्वारा आगजनी के दौरान लोगों की मदद किये जाने पर आभार जताया। 
विधायक कार्यालय, लोनी


No comments:

Post a Comment