Monday 12 October 2020

डाबर संस्था द्वारा 6 गांवों में मास्क व डाबर सेनिटाइज साबुन किए वितरित  


मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज    
गौतम बुद्ध नगर। डाबर की सहयोगी स्वयं सेवी संस्था संदेश द्वारा  कोविड 19 महामारी से बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए जन जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। जिसके लिए संस्था गांव गांव में जाकर मास्क व डाबर  सेनिटाइज साबुन वितरित कर रही हैं।संस्था के प्रबन्धक सीएसआर सुशील कुमार ने बताया कि संस्था द्वारा प्रथम चरण में छः गांव नंगला उदयरामपुर,मुबारिकपुर बदरखा,जादौपुर,चौना व  सीदीपुर का चयन किया गया है। संदेश टीम के साथ ग्राम प्रधान व आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा घर घर जाकर प्रत्येक परिवार को मास्क, डाबर सेनिटाइज साबुन व जागरूकता सामग्री वितरित करके कोविड 19 महामारी से बचाव करने के लिये जागरूक किया गया।उन्होंने बताया कि अभी इस बीमारी की कोई दवाई नही बनी है।जब तक कोई दवा नही बन जाती तब तक हमें विशेष सावधानी जैसे समाजिक दूरी, मास्क जरूरी व साबुन से 20 सेकेंड तक हाथ धोना आदि का ध्यान रखना जरूरी है।संस्था द्वारा अभी तक छः गावों के कुल 1636 परिवारों में 8748 मास्क व 1736 डाबर सेनिटाइज साबुन निःशुल्क वितरित की गयी।


No comments:

Post a Comment