समीक्षा न्यूज संवाददाता
गौतमबुद्ध नगर। तहसील दादरी गौतमबुद्ध नगर में सतेंद्र कुमार (अर्जुन अवॉर्ड, खेल रत्न) के द्वारा 'सतेंद्र कुमार शूटिंग एकेडमी' दादरी ,जारचा रोड पर इसकी स्थापित की गई है । जिसका उद्घाटन नोएडा के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह द्वारा किया गया । सतेंद्र जी ने बताया कि एकेडमी में विश्व स्तरीय कोचो के द्वारा ओलंपिक गेम्स की शूटिंग की कम से कम 6 इवेंटस में प्रशिक्षण दिया जाएगा एवं छात्रों को विभिन्न राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार किया जायेगा। एकेडमी विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाओं से लैस है ही, लेकिन इसका मुख्य आकर्षण इसकी ईको फ्रेंडली थीम है, जो आपको शहरी चकाचौंध से दूर एक अलग ही अनुभव प्रदान करती है। एकेडमी का पेरीफेरल एक्सप्रेसवे और अन्य राजमार्ग के पास होना, शहरी और ग्रामीण छात्रों को अच्छी कनेक्टीविटी प्रदान करता ही है, साथ में दूसरे प्रदेशों और दूर दराज के क्षेत्रों से आए छात्रों के लिए आवासीय सुविधा भी उपलब्ध कराता है। सत्येंद्र कुमार शूटिंग एकेडमी एल ०एल०पी० की स्थापना अर्जुन एवं लक्ष्मण खेल पुरस्कार से सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज व एशियन और कॉमनवेल्थ मेडलिस्ट द्वारा दो अन्य नौजवान के अभिषेक शर्मा व नमित गोयल द्वारा की गई है । यह रेंज 10 मीटर 25 मीटर और 50 मीटर के 12 ओलंपिक और 10 नॉन ओलंपिक इवेंट की तैयारी कराने में सक्षम है एकैडमी में मैन और वूमेन वर्ग में बिगनर, इंटरमीडिएट एवं एडवांस ट्रेनिंग कोर्स कराया जाएगा एवं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के निशानेबाज तैयार किए जाएंगेे ।इस रेंज की स्थापना अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन द्वारा तय किए गए सारे सुरक्षा मानको ध्यान में रखते हुए की गई है । इन मानको नेशनल राइफल एसोसिएशन द्वारा प्रमाणित करने के लिए अधिकृत है कार्यक्रम में नोएडा कमिश्नर आलोक सिंह,उत्तर प्रदेश राइफल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह , उत्तर प्रदेश राज्य राइफल एसोसिएशन के महासचिव रामेंद्र शर्मा, अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज श्वेता सिंह, अरुणिमा गौड़, अंशिका, देवांशी धामा, आकिल, बुलंदशहर की एडीएम मुक्ता, भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रोजेक्ट मैनेजर अश्वनी कुमार, अलीगढ़ के पीसीएस आरिफ निजामी, सरस्वती कॉलेज गाजियाबाद के चेयरमैन निर्मल जी , पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल यादव, पश्चिम प्रदेश निर्माण मोर्चा के सेवानिवृत्त महासचिव कर्नल सुधीर चौधरी, जन सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मी चंद यादव, अंतर्राष्ट्रीय कोच एवं निशानेबाज राजपाल सिंह और यूरी जी उपस्थित थे । इस अवसर पर दादरी पूर्व वित्त लेखाधिकारी एच०के ०शर्मा जी सेंट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल के प्रबंधक संदीप शर्मा जी, जय भारत मंच महिला मोर्चा की मेरठ मंडल अध्यक्षा हेमलता शिशौदिया भी उपस्थित रही । कार्यक्रम में गायक विजय कुमार सैनी एवं कविराज स्वदेश यादव जी ने अपनी कविताओं एवं गीतों के माध्यम से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया । उत्तर प्रदेश स्काउट एंड गाइड ,गौतम बुद्ध नगर से गाइड कैप्टन ,शिक्षिका एवं समाज सेविका हेमलता शिशौदिया ने इस शूटिंग क्षेत्र को महिलाओं और बेटियों के लिए बड़ी उपलब्धि बताया क्योंकि समय की मांग की है कि हम अपनी बेटियों और महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें इस तरह की ट्रेनिंग प्रदान करें ।
"समीक्षा न्यूज" is the place where you will find all types of samikshanews & samiksha news & sameekshanews for beginners. If you are interested in samiksha newspaper then this Blog is for you.
Sunday 18 October 2020
"दादरी में विश्व स्तरीय आधुनिक सुविधाओं से लैस "सतेंद्र कुमार शूटिंग एकेडमी" की स्थापना
-
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जनपद स्तर पर प्राप्त जाति से सम्बन्धित शिकायतों के सत्यापन / सुनवाई हेतु जनपद स्तर पर गठित ज...
-
समीक्षा न्यूज नेटवर्क गाजियाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ...
-
माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा किया गया ग्राम मोरटी, ब्लॉक रजापुर, विधानसभा मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद में देश की प्रथम ए...
No comments:
Post a Comment