Wednesday 14 October 2020

डग्गामार/अनधिकृत संचालित बसों के विरुद्ध चलाया चैकिंग अभियान


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। परिवहन मंत्री के निर्देश के अनुक्रम में उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र मेरठ एवं संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन गाजियाबाद के निर्देशानुसार जनपद गाजियाबाद में जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय के निर्देशन में डग्गामार/अनधिकृत संचालित बसों के विरुद्ध गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर एवं बुलंदशहर के परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा सघन संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। छापामार टीम का नेतृत्व जनपद गाजियाबाद के वरिष्ठ एआरटीओ आर.के.सिंह द्वारा किया गया। अभियान में आर के सिंह के अतिरिक्त एआरटीओ नोएडा प्रशांत तिवारी, पीटीओ बुलंदशहर मनोज शुक्ला एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गाजियाबाद एन के वर्मा उपस्थित रहे। छापामार टीम द्वारा दिल्ली-मोहन नगर- मेरठ मार्ग, दिल्ली से गाजियाबाद हापुड़ मुरादाबाद मार्ग, गाजियाबाद- बुलंदशहर मार्ग पर डग्गामार बसों की आकस्मिक धरपकड़ की गई। अकस्मात् तीनों जिलों के अधिकारियों द्वारा जनपद के सभी राजमार्गों पर डग्गामार बसों को पकड़ने के लिए छापा मारने से बस मालिकों में हड़कंप मच गया और वह अपने वाहनों को भगाने लगे। अधिकारियों द्वारा  कुशलता का परिचय देते हुए  कुल 27 बसों का चालान किया गया, जिसमें से 14 बसों को सीज कर दिया गया। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
साभार—राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी


No comments:

Post a Comment