समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। गौ रक्षा हिन्दू दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष वेद नागर से मिलने पहुँची जर्मन से सिल्कें डिरटिस जो देशी नस्ल की गाय पर सोर्ट फ़िल्म बनाने जा रही है फ़िल्म वेद नागर की आवाज़ में बनायी जायेगी सिल्कें डिरटिस ने गाय का दूध व गौमूतर से ईलाज व गौ रक्षा करने के बारे में विस्तार से अध्यक्ष वेद नागर से जानकारी हासिल की वेद नागर ने बताया देशी नस्ल की गाय ओषधि है गाय के गौमूतर व दूध से सैकड़ों बीमारी का ईलाज होता है ओर जो व्यक्ति सेवन करते है कभी बिमार नहीं होते वेद नागर ने बताया एक देशी नस्ल की गाय ऐसी है हर समय आक्सीजन लेने के बाद आक्सीजन देती है हमारे सनातन धर्म में गाय का सम्मान सबसे बड़ा है जिस माँ ने मनुष्य को जन्म दिया है उस माँ से बड़ा गाय का दर्जा है इस लिये हम गौहत्या नहीं होने देते विश्व को बचाने के लिये देशी नस्ल की गाय की बहूत जुरुरत हैं।
Comments
Post a Comment