Sunday 11 October 2020

देवी सिंह नागर के निवास पर बैठक आयोजित


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। लाइनपार क्षेत्र के सम्मानित एवं वरिष्ठ लोगों के नेतृत्व में देवी सिंह नागर के निवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के विकास के लिए एवं लोगों के सुख दुख में काम आने के लिए विस्तार से चर्चा की गई लाइनपार क्षेत्र लंबे समय से उपेक्षा का शिकार रहा है क्षेत्र में लगभग 8 लाख जनता निवास करती है लेकिन विकास के नाम पर कुछ भी नहीं है क्षेत्र में पिछले काफी समय से एक कन्या विद्यालय अस्पताल डिग्री कॉलेज एवं गंगाजल वाटर की मांग जोरों से चल रही है लेकिन इस तरफ किसी भी जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है नगर निगम से जो सुविधाएं कवि नगर राज नगर शास्त्री नगर लोहिया नगर नेहरू नगर आदि क्षेत्रों को वीआईपी मिलती है ऐसी सुविधाएं विजय नगर जोन में लाइनपार क्षेत्र को नहीं मिलती जिसके कारण लोगों में काफी रोष व्याप्त है बाईपास क्षेत्र के शांति नगर भीम नगर बागू कृष्णा नगर अकबरपुर बहरामपुर आदि क्षेत्रों में विकास ना होने की वजह से लोग परेशानी से जूझ रहे है इन सभी को ध्यान में रखते हुए सभी सम्मानित लोगों ने अपने विचार प्रस्तुत किए एकता का परिचय देते हुए विकास की गति को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया एवं सभी कि सब सहमति से आदरणीय श्री देवी सिंह नागर जी को संस्था का संयोजक नियुक्त किया गया इस मौके पर निम्नलिखित लोग बैठक में उपस्थित रहे
देवी सिंह नागर  बलराम रावल राजेंद्र नगर रानी देवी जी आशा गोस्वामी जी ताराचंद सारस्वत जी राम सिंह नेताजी पिंकी ठाकुर कन्हैया लाल विकास त्यागी योगेश त्यागी प्रेमचंद पाल राकेश सेन अरविंद नागर मनोज कुमार दीपक पांडे अजय भाटी राजेंद्र खटीक वसीम अली हेमराज माहौर सतवीर सिंह राजेश रावत चौधरी हरेंद्र सिंह नरेंद्र सिंह चौधरी राकेश भड़ाना देवेंद्र कुमार संजीव राज आदि वरिष्ठ एवं सीनियर व्यक्तित्व उपस्थित रहे



No comments:

Post a Comment