Thursday 15 October 2020

डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर संस्था ने किया पौधारोपण


अली खान नहटौरी—समीक्षा न्यूज
लोनी:गुरुवार को मानव कल्याण चैरिटेबल फाउंडेशन संस्था अध्यक्ष पदाधिकारियों ने भारत रत्न से सम्मानित भारत के 11 वे राष्ट्रपति मिसाइल मैन के नाम से जाने जाने वाले डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर उनको शत-शत नमन करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पण करते हुए उनके नाम का एक पौधा लगाया गया
अध्यक्ष धर्मेंद्र त्यागी ने बताया राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सादा जीवन उच्च विचार वाले महान व्यक्ति थे उन्होंने अपने कार्यकाल में कई कीर्तिमान स्थापित किए राष्ट्रपति भवन के सभी खर्चों को कटौती करते हुए एक कमरे में अपना जीवन और पूरे देश को चला कर बता दिया था उनकी अंतिम विदाई में पूरा देश के सभी समाज के लोग बहुत दुखी और नम आंखों से विदाई दे रहे थे
वर्ष 1931 मैं देश के 11 राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म रामेश्वरम के धनुषकोडी में हुआ डीआरडीओ तथा इसरो में एयरोस्पेस इंजीनियर के रूप में काम किया पहले स्वदेशी उपग्रह प्रक्षेपण यान एमएलबी तीन के परियोजना निदेशक रहे वर्ष 1997 में भारत रत्न से नवाजा गया वर्ष 1998 में परमाणु परीक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया वर्ष 2002 से 7 तक राष्ट्रपति रहे 27 जुलाई 2015 को शिलांग में आई आई एम में व्याख्यान के दौरान उनका निधन हो गया जिससे पूरा देश भौचक्का रह गया और हमारे बीच में महान मिसाइल मैन के नाम से जाने जाने वाले डॉ एपीजे अब्दुल कलाम नहीं रहे उनको शत-शत नमन करते हैं।


No comments:

Post a Comment