Friday 2 October 2020

एनटीपीसी दादरी में महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर दी श्रद्धांजलि


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
दादरी। एनटीपीसी दादरी में महात्मा गांधी की 151वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक संक्षिप्त कार्यक्रम प्रशासनिक भवन में 02 अक्टूबर,2020 को आयोजित किया गया।कार्यक्रम में समूह महाप्रबंधक(दादरी)  सी. शिवकुमार ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर महात्मा गांधी के विचारों और आदर्शों को याद किया गया और जीवन में अपनाने का संकल्प लिया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान श्री शिवकुमार ने  पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर भी माल्यार्पण कर अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर उपस्थित महाप्रबंधक(कोल) देबाशीष दास; महाप्रबंधक (प्रचालन)  विधान चट्टोपाध्याय; महाप्रबंधक(मेडिको) डॉ. बी.सी. चतुर्वेदी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने क्रमशः महात्मा गांधी और शास्त्री जी के चित्रों पर माल्यार्पण कर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
 इस कार्यक्रम  के आयोजन में  कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पूर्णतया पालन किया गया और अधिकारियों और कर्मचारियों की सीमित उपस्थिति रखी गयी।इस अवसर पर उपमहाप्रबंधक(मानव संसाधन)  संतोष कुमार उपाध्याय, वरिष्ठ प्रबंधक(मानव संसाधन) निकेश कुमार और सुश्री श्वेता भी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment