गोठरा बागपत में लोनी विधायक पुत्र हितेश गुर्जर ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। विधायक नंदकिशोर गुर्जर के पुत्र हितेश गुर्जर ने गोठरा, बागपत में जेबीएम ग्रुप द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का रिबन काटकर उद्घाटन किया और युवा खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की। इस् दौरान हितेश गुर्जर ने कहा कि माननीय विधायक जी ने आप सभी भविष्य के खिलाड़ियों के लिए शुभकामनाएं मेरे माध्यम से प्रेषित की है। एक स्वस्थ्य जीवन के लिए खेल दैनिक जीवन का हिस्सा होना चाहिए। इस मायने में कबड्डी का खेल बहुत ही उपयोगी है। भारत को कबड्डी का जनक कहा जाता है आज एशिया खेल, कबड्डी प्रीमियर लीग ने कबड्डी को एक अंतरराष्ट्रीय खेल बना दिया है। मेरा मानना है वह दिन अब दूर नहीं जब कबड्डी को भी ओलंपिक खेल में शामिल किया जाएगा और हमारा वहां भी दबदबा होगा।  कबड्डी अब गांव से निकलकर मुख्य धारा के खेलों के साथ कदमताल कर रही है और गांव-देहात के खिलाड़ियों ने कबड्डी में क्षेत्र और देश का नाम रौशन किया है क्योंकि अब भारत सरकार और प्रदेश सरकार भी खेलों के संरक्षण के लिए आगे आई है खिलाड़ियों को मान-सम्मान मिलना शुरू हुआ है जो एक बदलाव का प्रतीक है।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता मनुपाल बंसल, निखिल बैंसला, नितिन बैंसला, विशाल पंडित, मंजिस बैंसला, नम्बरदार हिमांशु गुर्जर, कृष्ण बीडीसी आदि उपस्थित रहें।


विधायक कार्यालय, लोनी


Comments