Sunday 11 October 2020

ग्राम नाहल में आयोजित किक्रेट टूर्नामेंट का हुआ समापन, अहमद स्टार क्लब टीम ने जीता


अनवार चौधरी     
गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले के ग्राम नाहल मैं किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया ।जिसका समापन रविवार को हुआ।
टूर्नामेंट के फाइनल मैच में अहमद स्टार क्लब टीम ने अड्डा चैंपियंस टीम को 56 रन से हराकर टूर्नामेंट को अपने नाम कर लिया ।
अहमद स्टार क्लब के कप्तान दानिश अली टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया ।
पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरे अहमद स्टार क्लब के बल्लेबाज सारीम ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। एक तरफ अड्डा चैम्पियन 99 रन पर ही आउट हो गई।अहमद स्टार क्लब टीम के कोच नोमान ने टीम को जीत का तोहफा दिया और टीम को बहुत-बहुत बधाई दी ।मैंन आफ द मैच अजहर अली को ट्रॉफी  बेस्ट बॉलर शाह नजर को ट्रॉफी
और मैन ऑफ द सीरीज में लुकमान जाफर को एक  ट्रॉफी रू.1100 का चेक देकर सम्मानित किया गया। विजेता टीम को हाजी नुरेएन के हाथों से सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर खिलाड़ियों का मान सम्मानित किया ।
ग्राम में युवाओं को फिटनेस व एक्सरसाइज के प्रति जागरूक करने तथा उन्हें शारीरिक व मानसिक रूप से फिट करने के तहत् किया गया ।


No comments:

Post a Comment