हाथरस काण्ड: मांगेराम त्यागी और ऋषभ राणा के नेतृत्व में निकाला कैड़ल मार्च


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। कांग्रेस सेवा दल गाजियाबाद जिला अध्यक्ष मांगेराम त्यागी के नेतृत्व में हाथरस में मनीषा ​के साथ हुए दुष्कर्म और मौत के विरोध में तथा मनीषा की आत्मा की शांति के लिए लोहिया नगर गांधी पार्क से पैदल कैंडल मार्च नवयुग मार्केट अंबेडकर पार्क तक निकाला और अंबेडकर पार्क में योगी मोदी का पुतला दहन किया जिसमें कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष ऋषभ राणा, प्रदेश सचिव सूरज बाल्मीकि सीताराम जी सेवादल महिला शशिबाला रजनी जी मीडिया प्रभारी अक्षय वीर त्यागी यूथ नेता अमित त्यागी एडवोकेट उपाध्यक्ष अमर सिंह राठौर जी बीएस बोरा जी चांद मोहम्मद जी गौरव राणा सचिन पहलवान रिंकू जाटव नंदकिशोर बाल्मीकि जी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Comments