Monday 5 October 2020

हाथरस काण्ड: सर्व समाज के लोगो ने कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि


प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज
लोनी। लोनी क्षेत्र के बलराम नगर कॉलोनी से कुलवन्त शर्मा राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासंघ प्रदेश उपाध्यक्ष व एआईएमआरए गजियाबाद अध्यक्ष के नेतृत्व में  सर्व समाज के लोगों ने निकाला शांतिपूर्ण कैंडल मार्च। कैंडल मार्च निकाल मनीषा बाल्मीकि को दी श्रद्धांजलि
बलराम नगर कॉलोनी से लेकर दो नंबर बस स्टैंड तक हाथों में सैकड़ों लोगों ने मोमबत्ती लेकर बेटी मनीषा को श्रद्धांजलि दी श्रद्धांजलि दी तमाम उन लड़कियों को जो कहीं ना कहीं शोषण के कारण यह दुनिया छोड़कर दुनिया से चली गयी इस कैंडल मार्च का समापन बाबा साहब श्री अंबेडकर जी की  मूर्ति पर समापन हुआ। इस मौके पर सहयोगी बंधु गण राकेश जैन जितेन्द्र शिशोदिया, अजय गर्ग राजेश शर्मा ,हिमांशु लोहरा,राजीव पालीवाल, नौशाद सैफी फरीद अली,राज उपाध्याय, अहमद आमिर,देवेंद्, तनु शर्मा, अश्वनी कुमार ,भुवन जोशी ,कपिल कुमार , प्रकाश नेगी ,भुवन बीस्ट,संजय जिम वाले,अमित राणा,विक्की जैन, निःषु शर्मा, एडवोकेट ज्योति शर्मा, आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment