Tuesday 6 October 2020

हाथरस मनीषा केस में कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए और निरदोष फसना नहीं चाहिए: धर्मेंद्र त्यागी


प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज
लोनी। इंदिरापुरी मैं त्यागी महासभा लोनी धर्मेंद्र त्यागी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश योगी सरकार से मांग करते हुए कहा हाथरस डीएम को भी हटाया जाए जिसके कारण  वहां का माहौल खराब हुआ  और इस माहौल को  खराब होने से रोकने में नाकाम साबित हुए मनीषा बालमिकी बेटी के साथ जो घटना घटित हुई है वह बहुत ही निंदनीय घटना हम उसकी घोर निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कोई भी दोषी बचना नहीं चाहिए और निरदोष फसना नहीं चाहिए
मुनेश त्यागी ने कहा क्या देश में बेटी होना अपराध है आए दिन बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाओं से पूरा देश शर्मसार हो रहा है जो भी दोषी हो उसे सीधा बीच चौराहे पर फांसी पर लटका दिया जाना चाहिए
उत्तर प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से आह्वान के साथ अपील करते हैं सीबीआई जांच और नारकोटेस्ट पीड़ित परिवार और पुलिस अफसरों का कराया जाए जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा
कांग्रेस नेता शशि थरूर जिन्होंने अपनी पत्नी को मारा था वह आज खुले तौर पर कह रहे हैं हमें उत्तर प्रदेश में राजनीति करने का मौका मिला है हम इस बेटी की लाश पर राजनीति करेंगे इससे साबित होता है विपक्ष कितना गंभीर है इस मुद्दे को लेकर कुछ मीडिया चैनल इस घटनाक्रम को लेकर अपने चैनल की टीआरपी बनाने के लिए रात दिन डटे हैं और सच्चाई को उजागर करने की बजाय झूठा प्रसारण कर रही है सफदरजंग मेडिकल हॉस्पिटल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई और ना ही उसकी जीभ कटने का कोई जिक्र हुआ है आज बलात्कार की घटनाओं से पूरा देश और प्रदेश गुस्से में उबल रहा है हैं इसके पीछे कौन है और किस की साजिश है सीबीआई जांच की एजेंसी जांच कर इस राज से पर्दा उठाएगी देश के सामने सच उजागर होगा और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए और जो भी राजनीतिक दल या संगठन प्रदेश में माहौल बिगाड़ने के लिए साजिश विदेशी या पीएफआई फंडिंग की भी जांच हो  और जो भी दोषी हो राष्ट्रद्रोह का मुकदमा  दर्ज कर सख्त से सख्त सजा दी जाए जो भी धर्म और जाति की राजनीति कर रहे हैं उनके भी जांच कराई जाए और दोषियों सजा मिलनी चाहिए जिससे प्रदेश सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों का भरोसा और विश्वास कायम रहे इस मौके पर मुख्य रूप से मुनेश त्यागी डॉ राहुल त्यागी सतीश त्यागी मुनेश्वर त्यागी सुनील त्यागी अमित त्यागी विशेष त्यागी देवेंद्र त्यागी विकास त्यागी सचीनत्यागी प्रदीप त्यागी मास्टर शिवकुमार वशिष्ठ


No comments:

Post a Comment