Thursday 1 October 2020

हमारे देश की बेटियां कमजोर नहीं है कमजोर तो हमारे देश की सरकारे है - हिमांशु वैष्णव


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
जयपुर । जन मानव उत्थान समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा के निर्देश पर जन मानव उत्थान समिति के प्रदेश अध्यक्ष हिमान्शु वैष्णव के  नेतृत्व में कैंडिल जलाकर बेटी मनीषा को श्रद्धांजलि दी गई। जन मानव  उत्थान समिति के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु वैष्णव ने हाथरस की बेटी के साथ हुए अत्याचार की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि हमारे देश की बेटियां कमजोर नहीं है कमजोर तो हमारे देश की सरकार  और राज्यों का प्रशासन वह कमजोर कानून के कारण हुआ है अगर ऐसा होता रहा तो आने वाले समय में हमारी बेटियां बाहर नहीं निकल पाएगी । 
हमें इसके लिए सख्त कदम उठाना चाहिए और मैं प्रशासन से से मांग करता हूं की मनीषा के साथ किए गए अत्याचार के दोषी को फांसी होनी चाहिए जिससे कि आगे किसी की हिम्मत न पड़े अत्याचार करने के लिए।
महिलाओं ने आक्रोश व्यक्त किया
जन मानव उत्थान समिति की जयपुर महिला मोर्चा की अध्यक्ष संजू कौशिक  ने कहा कि लड़कियों को बचपन से ही परिवार वालों द्वारा देश मे हो रहे ऐसे अत्याचार से  लड़ने की ताकत देनी चाहिए । इस मौके पर रीता शर्मा , स्नेहा केसवानी  , शिवानी शर्मा , सताक्सी , चेतना  , मीना , नीतू , सुनीता आदि मौजूद रही ।
साभार:   
बबिता चौधरी


No comments:

Post a Comment