Wednesday 7 October 2020

हथियार चलाने की महारथी थी क्रांतिकारी दुर्गा भाभी: बीके शर्मा हनुमान 


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। नवयुग मार्केट स्थित दुर्गा भाभी के चित्र पर पुष्पांजलि करते हुए विश्व ब्राह्मण संघ व अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता बी के शर्मा हनुमान हनुमान ने बताया 7 अक्टूबर  1907 में आज ही के दिन दुर्गा देवी का जन्म इलाहाबाद में हुआ था मां की मृत्यु के बाद उन्हें रिश्तेदारों ने पाला 11 साल की उम्र में उनकी शादी भगवतीचरण वोहरा से हुई जो क्रांतिकारी संगठन हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक आर्मी के मास्टर कहीं जाते थे इसी वजह से संगठन के सदस्य उन्हें दुर्गा भाभी कहते थे उन्हें हथियार चलाने में महारत हासिल थी जब बेटे सचिंद्र का जन्म हुआ तब क्रांतिकारी गतिविधियों से दूरी बना ली आजादी के बाद वह गाजियाबाद आ गई 15 अक्टूबर 1999 को उन्होंने अंतिम सांस ली हम गाजियाबाद वासि अपने आप को गौरवान्वित महसूस करते हैं कि जिन्होंने अपने प्राण की बाजी लगाकर इस देश को आजाद कराने में अपनी भूमिका अदा की ऐसी दुर्गा भाभी को समस्त गाजियाबाद ही नहीं पूरा देश नमन कर रहा है।


No comments:

Post a Comment