Friday 2 October 2020

हिन्दू रक्षा दल ने बहन मनीषा को न्याय दिलाने की मांग, निकाला कैंडल मार्च


समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। प्रताप विहार सेक्टर 11 हिन्दू रक्षा दल ने हाथरस के बुल गढ़ी गांव में हुए बहन मनीषा बाल्मीकि के साथ अत्याचार और गैंगरेप हुआ उसके हत्यारों को फांसी दिलवाने के लिए और बहन मनीषा को न्याय मिले तो प्रताप विहार गढ़वाली रामलीला एफ ब्लॉक से लीलावती चौक तक कैंडल मार्च निकाला  जिसमें हिन्दू रक्षा दल के महानगर अध्यक्ष दीपक तेवतिया, बिट्टू खारी,मनोज, आदि  सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment