Sunday 11 October 2020

जन आंदोलन के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी में कोविड-19 का प्रोटोकॉल नियमों का व्यापक प्रचार अभियान


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
दादरी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए लोगों को जागरूक  करने के उद्देश्य से जन आंदोलन की शुरुआत की गई है।
इसके  तहत केंद्रीय कार्यालय के दिशा निर्देशों के अनुसार 09 अक्टूबर,2020 से शुरू किए गए  प्रचार अभियान  के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी में  कर्मचारियों, उनके परिजनों, संविदा कर्मियों, स्टेक होल्डर्स और आसपास के क्षेत्र के लोगों को कोविड-19 से लड़ने  और इस जन आंदोलन के प्रति जागरूक करने के लिए प्लांट/टाउनशिप परिसर में बैनर भी  प्रदर्शित किये गए हैं।
जन आंदोलन से जुड़े  जन स्वास्थ्य अभियान के इन संदेशों के व्यापक प्रचार प्रसार   द्वारा लोगों से कोरोना महामारी से बचाव  करने हेतु  कोविड -19 के प्रोटोकॉल जैसे अनिवार्य रूप से मास्क पहनना, सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करना और अच्छी तरह से हाथों  को धोना आदि  नियमों को पूर्णतया अपनाने की अपील की गयी है।


No comments:

Post a Comment