धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। गांधी जयंती के अवसर पर जन मानव उत्थान समित्ति ने गांधी जयंती अपने मुख्य कार्यालय घण्टा घर पर बड़ी धूम धाम से मनाई इस अवसर पर गांधी जी की प्रतिमा पर फूल अर्पण कर गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी को याद किया गया तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा व मंडल अध्यक्ष बबीता चौधरी व वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य एस पी सिंह एवम वरिष्ठ सदस्य मोहित , आशिफ ,सिद्धांत शर्मा आदि ने महात्मा गांधी जी के पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया साथ इस अवसर पर जन मानव उत्थान समित्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमांशी शर्मा ने कहा कि आज जरूरत है महात्मा गांधी जी के विचारों पर चलने की यदि देश इन महापुरुषों के सिंद्धान्तों पर चलेगा तभी देश मे महिलाएं व बेटियों सुरक्षित हो सकती है एवम देश तरक्की कर सकता है संस्था की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष रेनु शर्मा एवम राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु वैष्णव एवम उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी मोहिनी राजपूत व कलकत्ता के प्रभारी सोमेन शाह व हरियाणा के प्रभारी रमेश कपूर व गुजरात प्रभारी कीर्ति भाई देसाई एवम उतर प्रदेश प्रभारी विनीत गर्ग व दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष बरखा कौशिक आदि ने संस्था के अपने अपने प्रदेश कार्यालय पर गांधी जयंती मनाई । इस अवसर पर उपस्थित रहे मोनू , सुमित ,खुशी ,, बबिता चौधरी , हमेलता सिसोदिया ,प्रियंका , शालिनी आदि उपस्थित रहे ।
साभार:
बबिता चौधरी
मंडल अध्यक्ष
जन मानव उत्थान समित्ति
Comments
Post a Comment