धनसिंह—समीक्षा न्यूज
हवन पंच तत्वों व शरीर शुद्धि का परम साधन--- आचार्य महेन्द्र भाई
सत्यनिष्ठ व परिश्रमी व्यक्ति की भक्ति ही सार्थक होती है - विनोद त्यागी
गाज़ियाबाद। सोमवार को आर्य समाज,ए टी एस,इंदिरापुरम के तत्वावधान में "जीवन में यज्ञ का महत्व" विषय पर ऑनलाइन गूगल मीट पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
गोष्ठी का शुभारंभ प्रांतीय मंत्री प्रवीण आर्य ने गायत्री मंत्र व ईश्वर भक्ति के गीत से किया उन्होंने आयोजकों का सुन्दर कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने उपस्थित सुमेधा जी घनश्याम जी को वैवाहिक वर्ष गांठ पर हार्दिक बधाई दी।
केन्द्रीय आर्य युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य ने आर्य समाज के अन्तर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सत्यव्रत सामवेदी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया,उन्होंने कहा कि सामवेदी जी कुशल वक्ता,संघठन कर्ता,वैदिक विद्धान,साथी ही अच्छे लेखक रहे उनके निधन से आर्य समाज की गहरी क्षति हुई है।
मुख्य वक्ता आचार्य महेन्द्र भाई ने कहा कि हवन पंच तत्वों व शरीर शुद्धि का परम साधन है।यज्ञ/हवन केवल एक कर्मकांड ही नहीं अपितु धरती,आकाश,जल,वायु, कृषि एवं शरीर शुद्धि का परम साधन है।पुष्टिवर्धक,रोगनाशक, मिष्ट व सुगंधित पदार्थ और गौ घृत जब अग्नि में डालते हैं,तब अग्नि उनको सूक्ष्म कर अणु परमाणुओं में बदल कर सम्पूर्ण वायु मण्डल में फैला देती है जो हमारे स्वास्थ्य को उत्तम बनाते हैं,औषधियों से युक्त शुद्ध वायु श्वास प्रश्वास प्रक्रिया द्वारा हमारे फेफड़ों में पहुंचती है जिससे शरीर की रोग प्रतिरोधात्मक शक्ति को बढ़ाती है और व्यक्ति स्वस्थ व दीर्घ आयु को प्राप्त करता है।इस वायु का रक्त से सीधा संपर्क होता है जिसके कारण शरीर में विद्यमान रोग के विषाणुओं को,कृमियो को या यह कहें रोगों के वायरस को निष्क्रिय या नष्ट कर देते हैं।हम यह हमेशा याद रखे कि अग्नि में डाला हुआ पदार्थ कभी भी नष्ट नहीं होता अपितु यह फैल जाता है,इससे पांचों भौतिक तत्वों की शुद्धि होती है और हम जड़ देवताओं के ऋण से मुक्त हो जाते हैं।
गायिका एवं दर्शनचार्या विमलेश बंसल,संगीता आर्या,ममता आर्या, प्रतिभा सपड़ा,सुमेधा अग्रवाल, ध्रुवा शर्मा,कुसुम आर्या,इंदिरा गुप्ता,नरेश खन्ना,नरेन्द्र आर्य सुमन आदि ने मधुर भजन प्रस्तुत किये।
अध्यक्षता करते हुए समाज सेवी श्री विनोद त्यागी ने कहा कि ज्ञान और कर्म आत्मा के दो पहिए हैं, जैसे एक हाथ से ताली नहीं बजती या जैसे पक्षी एक पंख से नहीं उड़ सकता है वैसे ही ज्ञान व कर्म में से किसी एक के बिना मनुष्य का कल्याण सम्भव नहीं। मनुष्य को सच्ची भक्ति के लिए , सफलता के लिए शुद्ध ज्ञान,शुद्ध कर्म व शुद्ध उपासना तीनों ही की आवश्यकता होती है।एक सत्यनिष्ठ व परिश्रमी व्यक्ति ही वास्तव में ईश्वर भक्ति करके सफल हो पाता है और उसी पर ईश्वर की कृपा होती है।जो मनुष्य केवल कर्म करता है और उसके साथ ज्ञानपूर्वक ईश्वर की आराधना,स्तुति और उपासना नहीं करता,उसके जीवन में कभी भी आनन्द की अनुभूति नहीं हो पाती है।
कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए संयोजक देवेन्द्र गुप्ता ने कहा कि ए टी एस परिवार की यज्ञ व सत्संग की परंपरा रही है अब हम गूगल मीट के माध्यम से समाज सुधारक व समाज निर्माण का कार्य निरंतर जारी रखेंगे।
इस अवसर पर सर्वश्री पूर्णिमा शर्मा,अभिषेक गुप्ता व सुमन गुप्ता,गौरव गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
भवदीय,
प्रवीण आर्य,
"समीक्षा न्यूज" is the place where you will find all types of samikshanews & samiksha news & sameekshanews for beginners. If you are interested in samiksha newspaper then this Blog is for you.
Monday 12 October 2020
जीवन में यज्ञ का महत्व विषय पर ऑनलाइन गूगल मीट पर गोष्ठी का किया आयोजन
-
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जनपद स्तर पर प्राप्त जाति से सम्बन्धित शिकायतों के सत्यापन / सुनवाई हेतु जनपद स्तर पर गठित ज...
-
समीक्षा न्यूज नेटवर्क गाजियाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ...
-
माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा किया गया ग्राम मोरटी, ब्लॉक रजापुर, विधानसभा मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद में देश की प्रथम ए...
No comments:
Post a Comment