धनसिंह—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। वार्ड-76, वैशाली सेक्टर 3ए के 93 वर्षीय बुजुर्ग जेसी जैन व पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी ने नारियल तोड़कर विकास कार्य का शिलान्यास किया।
पार्षद शिवानी गौरव सोलंकी के कोटे से सेक्टर 3ए में मकान संख्या 216 से मकान संख्या 255 तक की क्षतिग्रशत सड़क के निर्माण के कार्य का शुभारम्भ सम्मानित निवासियों की मौजूदगी में किया। इस मौक़े पर गौरव सोलंकी के साथ आरडब्लूए अध्यक्ष अशोक ग्रोवर, पूर्व आरडब्लूए अध्यक्ष विजेंद्र शर्मा, जैन मंदिर के अध्यक्ष महीम जैन, श्रीमती नीलू, श्रीमती वंदना, श्रीमती शर्मा, राजेश दुआ, संदीप गुप्ता, सुनील त्यागी, राजीव शर्मा, हरीश दुआ, टीटू त्यागी, जे.आर.विज, रावत जी, पंकज त्यागी, श्रीनलाल, रजत, वारिस, अमित त्यागी, राजेश, राकेश पाण्डेय, मोनू घंशेला आदि निवासीगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment