Thursday 15 October 2020

जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने काटी खेतों में धान की फसल


रिहाना पंवार—समीक्षा न्यूज
मुरादनगर। गांव भिक्कनपुर के किसान उस समय आश्चर्यचकित रह गए जब पेंट कमीज पहने चश्मा लगाए एक साहब उन्हें मूंजी के खेत में दरांती से कटाई करते दिखलाई दिए। लोगों ने पूछताछ की पता चला कि जिले के कलेक्टर साहब उनके गांव में पहुंचे हैं। जिलाधिकारी को फसल काटते देख लोगों को सहसा विश्वास ही नहीं हुआ। इस बारे में जानकारी की जिस पर पता चला कि जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय यहां क्रॉप कटिंग का शुभारंभ करने लिए पहुंचे थे। उन्होंने दरांती लेकर खुद मूंजी के खेत में कटाई की। 


No comments:

Post a Comment