Friday 16 October 2020

जिले में दो एडिशनल एसपी नियुक्त, एसपी क्राइम भी बदले


एसएसपी ने कानून व्यवस्था के मद्देनजर शासन को भेजा था प्रस्ताव
अली खान नहटौरी
गाजियाबाद‌। जिले में कानून व्यवस्था को और बेहतर करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा किया गया प्रयास रंग लाया है। जिसके चलते जिले में दो एडिशनल एसपी के नए पद सृजित किये गए। इसमें एएसपी द्वितीय और एएसपी तृतीय के पद पर शासन स्तर से नियुक्ति की गई है। इसके लिए पुलिस कप्तान ने शासन से बेहतर कानून व्यवस्था की मांग को लेकर प्रस्ताव भेजा था। जिस पर शासन ने मांग मानते हुए तैनाती दी है। अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम ज्ञानेंद्र सिंह को एएसपी द्वितीय, सुभाष चंद्र गंगवार को एएसपी तृतीय नियुक्त किया गया है, जबकि अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम के पद पर आईपीएस अतुल शर्मा को नियुक्त किया गया है। सुभाष चंद्र गंगवार को बरेली से यहां भेजा गया है‌। एएसपी के कार्यक्षेत्रों के निर्धारण को लेकर एडीजी जोन और आईजी समेत एसएसपी स्तर पर चर्चा होगी।
बता दें कि लॉकडाउन खुलने के बाद अपराधों का ग्राफ तेजी के साथ बड़ा है। बदमाश आए दिन पुलिस को खुली चुनौती देते हुए रात के साथ दिनदहाड़े भी लूटपाट, हत्या और अन्य वारदातों को बेखौफ होकर अंजाम दे रहे हैं। जिसको देखते हुए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने शासन को को अधिकारियों की नियुक्ति के लिए प्रस्ताव भेजा था। जिस प्रशासन ने मंथन करने के बाद अधिकारियों की नियुक्ति की है। एसएसपी का कहना है कि अधिकारियों की नई नियुक्ति के बाद संभवत जहां कानून व्यवस्था दुरुस्त होगी, वही पीड़ितों को तत्काल इंसाफ मिलने भी मिली मदद मिलेगी।
अतुल शर्मा का तबादला निरस्त होने की चर्चा
बैंच 2016 के आईपीएस अधिकारी अतुल शर्मा का तबादला निरस्त होने की चर्चा जोरों पर है। बताया गया है कि अतुल शर्मा गाजियाबाद के ही रहने वाले हैं और ऐसे में उनकी पोस्टिंग गाजियाबाद में ही कर दी गई है।


No comments:

Post a Comment