Tuesday 6 October 2020

कालोनीवासियों ने किया मनोज धामा का जोरदार स्वागत


धनसिंह—समीक्षा न्यूज
लोनी। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा ने लोनी क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों का दौरा किया। 
गिरि मार्किट, डाबर तालाब अल्वी नगर कालोनी मे कालोनीवासियों ने मनोज धामा का ढोल-नगाडों के साथ फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया । 
इस अवसर पर मनोज धामा जी ने सभी को संबोधित करते हुये कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन काल मे लोनी मे विकास कार्य कोरोना महामारी के समय पर धीरे-धीरे लाकडाउन खुल रहा है विकास कार्यों की गति बढ रही है ।
लाकडाउन के समय मे जो ठहराव लोनी के विकास मे हुआ था वो अब खत्म हो चुका है एवं लोनी पहले की भांति तेज गति से विकास की पटरी पर चलने लगी है । 
#गिरि मार्किट मे राशन डीलर बख्तावर को किया सम्मानित 
गिरि मार्केट मे राशन डीलर बख्तावर को मनोज धामा ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया जिसके लिये लाकडाउन के समय पर उनके दूारा गरीब व जरूरतमंद लोगों की काफी मदद की गयी थी ये बात काफी दिनों से उनकी जानकारी मे थी । 
मनोज धामा ने बख्तावर जी कौ सम्मानित करते हुये कहा कि लाकडाउन का समय देशभर मे बेहद दिक्कत व परेशानियों का समय रहा है लाखों-करोडों आम लोगों पर इसका प्रभाव पडा है रोजमर्रा मे काम करने वाले आजीविका करने वाला मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा इसका शिकार हुआ है । लेकिन कुछ नेक लोगों दूारा उस भीषण समय मे हजारों लोगों की दिल खोलकर सहायता की है ।
हम सभी देशावासियों ने ये दिखा दिया है कि हमारी संस्कृति "वसुधैव कुटुम्बकम " की संस्कृति है बहुत लोगों के दूारा इसको सार्थक किया है लाकडाउन के समय पर जरूरतमंद लोगों की सेवा करके उन्होंने जो पुण्य कार्य किया है उसकी तुलना नही की जा सकती । 
इस अवसर पर बख्तावर, हाजी नूरहसन, शकील, रहमत अली, दिलबर, अकील, जावेद, राशिद खान सहित सैकड़ों की संख्या मे कालोनी के लोग उपस्थित रहे ।



No comments:

Post a Comment