Monday 12 October 2020

केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट की विजेता टीम को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किया पुरुस्कृत


प्रमोद मिश्रा—लोनी
ग्रेटर नोएडा। खैरपुर गुर्जर गांव में पिछले 20 दिनों से चल रहे केपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में सोमवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचें और खैरपुर गांव की क्रिकेट टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने वाली राजे याकूबपुर की टीम को विजेता ट्रॉफी और 1 लाख रुपये की इनामी राशि पुरुस्कार स्वरूप प्रदान किया।
विधायक नंद किशोर गुर्जर ने क्रिकेट प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांव- देहात के बच्चों को भविष्य के क्रिकेटर के तौर पर तैयार करने के लिए मैं आयोजकों का धन्यवाद करता हूँ। युवाओं को खेल को दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना चाहिए क्योंकि स्वस्थ्य शरीर में एक स्वस्थ्य मस्तिष्क का वास होता है। देश और प्रदेश में सभी खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश एवं केंद्र सरकार खेलो इंडिया आदि कार्यक्रमों के तहत आज युवा खिलाड़ियों को तराशने का काम कर रही है। आज इसका नतीजा है कि ग्रामीण क्षेत्र के युवा हर खेल में ग्रामीण क्षेत्रों का नाम रौशन कर रहे हैं। संपन्न वर्ग का खेल समझा जाने वाला क्रिकेट आज ग्रामीण भारत तक पहुंचा है और कई ग्रामीण खिलाड़ियों ने स्वंय को राष्ट्रीय टीम, आईपीएल आदि में स्थापित किया है और बढ़िया प्रदर्शन कर रहे है। इस दौरान विधायक स्वंय भी क्रिकेट में हाथ आजमाते दिखे और कई शानदार शॉट लगाएं।
इस दौरान टूर्नामेंट के आयोजक योगेश खारी, दीपक खारी, दिनेश खारी, निशांत बिंदल, सुमित कसाना, सुमित खारी समेत सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहें। 


No comments:

Post a Comment