खगोड़ा गाँव में नवरात्री पूर्ण होने के बाद अखंड रामायण का किया पाठ


मनोज तोमर—समीक्षा न्यूज—  
गौतम बुध नगर। दादरी क्षेत्र के  ग्राम खगोड़ा मैं  अखंड रामायण का पाठ किया गया मंदिर पर पूरी सब्जी हलवा के प्रासाद का वितरण किया गया।
भण्डारे का आयोजन हनुमान मंदिर के कार्यकर्ताओं ने किया और राहगीरों को प्रासाद खिलाकर माता रानी का आशीर्वाद सभी को दिया गया।कार्यकर्ताओं में पंडित कुलदीप शर्मा, कृष्ण राणा, डॉक्टर अमित राणा,अरुण राणा, लोकेश राणा, चरण फौजी, समस्त ग्रामवासी मौजूद थे।


Comments