खेल हमेशा खेल भावना के साथ खेलना चाहिए: मनोज धामा


धनसिंह—समीक्षा न्यूज—   
लोनी। भारतीय जनता पार्टी के लोनी नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष मनोज धामा ने गांव सभापुर मे शूटिंग बाल प्रतियोगिता का रिबन काटकर उद्घाटन किया। 
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजकों दूारा मनोज धामा का फूल-माला व पटका पहनाकर अभिनन्दन किया। 
मनोज धामा ने मैदान पर पँहुचकर दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा सभी को मैदान पर उपस्थित दर्शकों के लिये अच्छी खेल भावना के साथ खेल दिखाने के लिये प्रेरित किया। 
इस अवसर पर मनोज धामा ने अपने विचार रखते हुये कहा कि आज का समय बहुत ज्यादा भागदौड़ का समय है हम लोग अपने जीवन मे इतने व्यस्त हो चुके हैं कि हमारे पास खुद के लिये भी समय नही है ये खेल ही माध्यम हैं जो हमे हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिये प्रेरित करते हैं कुछ खेल होते हैं जो इंडोर गेम्स मे आते हैं लेकिन जो खेल आउटडोर होते हैं वो मैदान मे खेले जाते हैं जिनसे हमारे शरीर का व्यायाम होता है तथा हमे एक नयी ऊर्जा प्राप्त होती है। 
हमे चाहिए कि हम सभी अपने बच्चों को मोबाइल मे व्यस्त ना रखे तथा उनको आउटडोर गेम्स के लिये प्रोत्साहित करे जिससे उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास ठीक तरह से हो। टीम मे खेले जाने वाले खेल से हमारे बीच एक खेल भावना बनी रहती है जिससे हमे सभी के साथ मिल जुलकर एक अच्छी भावना के साथ जीतने का जज्बा बनता है । 
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियों से अपील करते हुये कहा कि हम सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेल खेलना चाहिए तथा किसी भी प्रकार के विवाद या छींटाकशी से दूर होकर आदर्श खेल भावना का परिचय देना चाहिए जो कि हर खिलाड़ी का नैतिक धर्म है। 
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मनोज धामा को कमेटी के संचालक आदरणीय महावीर भगतजी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। 
इस अवसर पर महावीर भगतजी, श्याम सरपंच, धीरज शर्मा, ब्रहमेश तिवारी, सूरज शर्मा, नीरज कुमार सहित सैकड़ों की संख्या मे गांववासी उपस्थित रहे ।



Comments