Sunday 11 October 2020

किसानों का हित नहीं चाहता विपक्ष: नंदकिशोर गुर्जर 


प्रमोद मिश्रा     
लोनी। रविवार को लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर  और जिपं अध्यक्ष पति एवं भाजपा नेता पवन मावी ने क्षेत्र के आधा दर्जन गांव इलायाचीपुर, डुगरावाली, मीरपुर, खानपुर, पचायरा अलीपुर में किसान चौपाल का आयोजन कर कृषि सुधार कानून पर किसानों में भ्रम की स्थिति दूर करने का काम किया। चौपाल में उपस्थित किसानों ने केंद्र सरकार के कृषि सुधार कानून का स्वागत करते हुए कहा कि मोदी जी की सरकार ने किसानों के हितों के लिए सदैव काम किया है वरना पूर्व की सरकारों ने किसानों को ठगने का काम किया था। इस दौरान विधायक ने कृषि सुधार कानून से संबंधित बारीकियों और भ्रम की स्थिति को दूर करने के अतिरिक्त किसानों की अन्य समस्याओं का भी निस्तारण किया। जिपं अध्यक्ष पति पवन मावी, विधायक प्रतिनिधि पं ललित शर्मा, मण्डल अध्यक्ष अशोक त्यागी और सभी गांव के प्रदान भी किसान चौपाल में मौजूद रहें।


विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किसानों को कृषि सुधार कानून से कराया अवगत, कहा किसान विरोधी विपक्ष के झांसे में नहीं आएंगे किसान:
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने किसान चौपाल में कृषि सुधार सम्बन्धी कानून पर चर्चा करते हुए सबसे पहले किसानों को कानून संबंधी सभी जिज्ञासा और प्रश्न रखने को कहा इसके बाद विधायक ने सभी प्रश्नों और दुविधाओं का क्रमवार जवाब देते हुए भ्रम की स्थिति को दूर करते हुए कहा कि इस कृषि सुधार कानून से किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव आएंगे और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। कृषि क्षेत्र में ही ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे और किसानों की आय माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प के अनुसार 2022 तक दोगुनी होगी। नए कृषि कानून को लेकर विपक्ष किसानों को गुमराह कर रहा है क्योंकि विपक्षी पार्टियां किसानों का हित नहीं चाहती। 



"सीएए की तरह एमएसपी पर अफवाह फैला रहा है विपक्ष, जारी रहेगी एमएसपी और मंडी व्यवस्था"
विधायक नंदकिशोर गुर्जर के सामने किसानों ने एमएसपी और मंडी व्यवस्था पर सवाल किए तो विधायक ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर विपक्ष अपने आदत के अनुसार  झूठ बोल रहा है और मंडियों के समाप्ति पर भी हवा हवाई बात कर रहा है। कृषि सुधार कानून से किसानों का वर्षों का सपना 'एक देश-एक बाजार' पूरा होगा।  सीएए को लेकर जिसतरह से मुस्लिमों को गुमराह किया गया। अब किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) खत्म होने की बात कहकर गुमराह किया जा रहा है। सच्चाई है कि एमएसपी मिलता रहेगा। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी किसानों के सच्चे हितैषी है। सरकार ने एमएसपी में डेढ़ सौ फीसद की वृद्धि की है। किसानों को मंडी के साथ ही फसल बेचने के अन्य विकल्प उपलब्ध कराए गए हैं। कांग्रेस ने डॉ. स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू नहीं की थी। किसानों के हित में मोदी सरकार ने इसे लागू किया है। फसल बीमा योजना में बदलाव किए गए हैं। 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के किसानों को पेंशन की सुविधा दी गई। नीम कोटेड यूरिया ने यूरिया की कालाबाज़ारी खत्म की। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से छोटे किसानों को संबल मिला है। कोरोना काल में वर्चुअल माध्यम से किसानों की फसल खरीदी गई। पहले की तुलना में 65 फीसद ज्यादा फसल की खरीद हुई है। कृषि कानून किसानों के हित में है, लेकिन विपक्ष गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से किसानों को झूठी जानकारी देकर अपना राजनीतिक हित साधने की कोशिश में है।
वहीं गाजियाबाद जिला पंचायत अध्यक्ष पति एवं भाजपा नेता पवन मावी ने कहा कि किसानों के जीवन स्तर और ग्रामीण परिवेश में केंद्र में माननीय नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनने के बाद से क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिले है। लोनी के गांव देहात में माननीय विधायक जी के मार्गदर्शन में जिलापंचायत विकास की नई इबारत लिख रही है जिससे लोग लोनी में रहने पर गौरव महसूस करें।  देहात में सड़कों की सुगमता किसानों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव लेकर आई है।  माननीय विधायक जी के आदेश पर कृषि विभाग गांव-गांव निरन्तर कैंप लगाकर किसानों का मार्गदर्शन कर रहा है।लोनी के इतिहास में पहली बार किसान खुशहाल है आज किसानों को भरपूर बिजली मिल रही है। यह सब माननीय विधायक नंदकिशोर गुर्जर जी के प्रयासों से सार्थक हुआ है।
इस दौरान हरेंद्र प्रधान, वेदु प्रधान, देवेंद्र प्रधान, ललित प्रधान, प्रधान मोनू त्यागी, प्रधान नेपाल सिंह, टीटू प्रधान, सेलक प्रधान, जगत प्रधान, भाजपा नेता प्रदीप गहलोत, वीरेश भाटी, सुबोध, महेश पचायरा, सोनू, बृजपाल त्यागी, अजय खारी आदि सैकड़ों की संख्या में किसान चौपाल में किसान मौजूद रहें।


 


No comments:

Post a Comment