Tuesday 13 October 2020

लापता उद्योगपति अजय पांचाल की मिली लाश, अपहरण के बाद हत्या की आशंका


साजिद खान—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। महानगर के उद्योगपति अजय पांचाल जो कि लापता हो गये थे। मंगलवार सुबह गाजियाबाद के लिंक रोड साइट 4 इंडस्ट्रियल एरिया में पुलिस को उनकी लाश मिली। अजय पांचाल रहस्यमय तरीके से लापता हो गए थे। पुलिस ने अपहरण के बाद हत्या की आशंका जताई है। अजय पांचाल की कार सोमवार की शाम को हज हाउस के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली थी। बताया जा रहा है कि मृतक अजय पांचाल की साहिबाबाद के राजेन्द्र नगर इंडस्ट्रियल एरिया में बिजली केबल बनाने की फैक्ट्री है। सोमवार दोपहर में अचानक से उद्योगपति अजय पांचाल लापता हो गए थे। शरीर पर पिटाई या कोई अन्य निशान नहीं मिले है।
क्या है पूरा मामला
गाजियाबाद के राजेंद्र नगर में रहने वाले अजय पांचाल कल दोपहर बाद लंच करने के लिए फैक्ट्री से घर के लिए निकले, लेकिन वह घर नहीं पहुंचे. पत्नी ने कॉल किया तो अजय का फोन स्विच ऑफ था. फैक्ट्री में फोन किया तो पता चला कि एक बजे ही गाड़ी लेकर फैक्ट्री से निकल गए हैं. सोमवार शाम तक अजय पांचाल का सुराग नहीं मिला.
इसके बाद रिश्तेदार कुलदीप त्यागी ने थाना साहिबाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस को रात करीब आठ बजे हज हाउस के पास अजय पांचाल की ब्रेजा कार लावारिस हालत में खड़ी मिली थी. मंगलवार तड़के अजय पांचाल की लाश लिंक रोड इलाके में मिली. आशंका है कि अजय की हत्या गला घोंटकर की गई. उनका मोबाइल फोन और पर्स नहीं मिला है।


No comments:

Post a Comment