Sunday 11 October 2020

लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट ने आगजनी के पीड़ितों को पहुंचाई राहत सामग्री


धनसिंह—समीक्षा न्यूज    
साहिबाबाद। लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट द्वारा डा0 अशोक कुमार, डी0 पी0 मौर्य के सौजन्य से संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव, संजू शर्मा, उपाध्यक्ष महिला सभा जनपद गाजियाबाद, महिला उत्थान संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्ष बिन्दू राय ने 05/10/2020 को सिहानी थाना क्षेत्र, लाजवंती फार्म हाउस के पास गाजियाबाद में लगी भीषण आग से प्रभावित परिवारों में 3 क्विंटल चावल, 60 किलो दाल, 2 टीन सरसों का तेल, 200 नहाने व कपड़ा धोने का साबुन, आलू की बोरी, 2 किलो मसाले, एक कार्टून बिस्कुट का वितरण किया, वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए 250 मास्क (मुख पट्टी) पुरुषों, महिलाओं व बच्चों में वितरित किया गया, समाजवादी पार्टी जनपद गाजियाबाद के महासचिव वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने मास्क का प्रबन्ध किया। शिक्षाविद मुकेश शर्मा, पत्रकार विजय भाटी, संदीप त्यागी, दयाल शर्मा, पण्डित विनोद त्रिपाठी ने भी वितरण में सहयोग किया| इस अवसर पर सामाजिक संस्थाओं से अनुरोध किया गया कि इस भयंकर आगजनी में अपार जन-धन की क्षति को ध्यान में रखते हुए इनकी मदद करें, भगवान महाबीर, भगवान बुद्ध तथा सन्त महात्माओं, श्री गुरु नानक देव, श्री महराज ने भी यही सन्देश दिया है कि दूसरों की पीड़ा, दुःख में सहभागी बन उनकी सहायता करें, सबसे बड़ी मानवता है। खाद्य सामग्री वितरण के बाद लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव ने कहा कि हम सब इस अपार कष्ट में आप सभी के साथ है तथा बच्ची आशिमा के निधन पर हम सभी को अपार दुःख है, बच्ची के पिता हैदर अली और उनकी पत्नी को सांत्वना देते हुए जिलाधिकारी महोदय, से मांग की गयी कि शासन स्तर से कम से कम दस लाख की राशि के साथ सांत्वना स्वरुप दी जाय, इस बात का खेद के साथ रोष भी व्यक्त लोगों के बीच में किया गया कि अब तक जिला प्रशासन गाजियाबाद इनकी सुध लेने नहीं आया कि सैकड़ों महिला, पुरुष, बच्चे खुले असमान में कैसे रह रहे है जिनके चीज, वस्त्र, सारा सामान तथा आशियाना जलकर राख हो गया, हम मानव हैं और शिक्षित भी, फिर भी यदि हममे मानवता के प्रति समर्पण भाव नहीं है तथा हम अधिकार संपन्न होते हुए भी यदि पीड़ितों की मदद नहीं कर पा रहे है तो हम अपने कर्तव्यों का सही निर्वहन नहीं कर रहे है। इसलिए हम सब घटना स्थल से प्रशासन से अनुरोध के साथ मांग करते है कि इनकी यथासंभव मदद करने में अपना पूर्ण योगदान करेंगें। घटना स्थल पर सैकड़ों लोग शामिल हो अपनी पीड़ा का बयान किया।



No comments:

Post a Comment