धनसिंह—समीक्षा न्यूज
साहिबाबाद। “लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट” ज्ञान पीठ केन्द्र 1, स्वरुप पार्क जी0 टी0 रोड साहिबाबाद के प्रांगण में लोक तन्त्र के प्रहरी, भारत रत्न, सर्वोदय नेता, स्वतंत्रता सेनानी लोक नायक “जय प्रकाश नारायण” का जन दिवस समारोह “लोक तन्त्र बचाओ” दिवस के रूप में मनाया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता संजू शर्मा ने, संचालन मुकेश शर्मा ने, आयोजन इंजी0 धीरेन्द्र यादव ने किया, समाजसेविका बिन्दू राय ने जय प्रकाश नारायण के सम्मान में रामधारी सिंह दिनकर द्वारा लिखित कविता पाठ किया, समाजवादी के जिला महासचिव जनपद गाजियाबाद वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया, लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट के संस्थापक/अध्यक्ष राम दुलार यादव भी कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में शामिल रहे|
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता राम दुलार यादव ने कहा कि जय प्रकाश नाम नहीं आन्दोलन व संघर्ष का प्रतीक है छात्र जीवन में ही गाँधी जी की किताब पढ़कर तथा अबुल कलाम आजाद का बिहार में दिये गये भाषण को सुनकर सत्याग्रही बन गये, पढाई छोड़ दी थी| उच्च शिक्षा के लिए आप अमेरिका में अध्ययन के समय आर्थिक तंगी से बचने के लिए खेतों में, रेस्टोरेंट, फैक्टरियों में काम किया यहाँ तक कि जूता पालिश की, शिक्षा प्राप्त कर स्वदेश लौट आये तथा आजादी के आन्दोलन में कूद गये, सविनय अवज्ञा आन्दोलन में पहली बार इन्हें 1 साल की जेल की सजा हुई, जेल से छूटने के बाद फिर आन्दोलन ब्रिटिश हुकूमत के विरोध में इण्डिया लीग को भारतीयों के ऊपर अत्याचार से अवगत कराया| सरकार की किरकिरी हुई इन्हें हजारी बाग जेल में डाल दिया, उधर भारत छोडो आन्दोलन में कांग्रेस के सारे नेता गिरफ्तार हो गये थे, अब नेतृत्व समाजवादियों के हाथ आ गया था योजनावद्ध तरीके से हजारी बाग जेल का साथियों सहित फांदकर जंगलों में कष्ट सहते हुए आन्दोलन को धार दे रहे थे कि लाहौर में फिर गिरफ्तार हो गये| 12 अप्रैल 1946 में रिहा हुए, देश आजाद हुआ, जवाहर लाल जी इन्हें मंत्रिमंडल में जगह देना चाहते थे लेकिन इनमे पद की कोई लालसा नहीं थी, विनोवा जी के साथ सर्वोदय आन्दोलन में कूद गये, तथा बड़े भूस्वामियों से जमीन दान में लेकर भूमिहीनों में वितरित की, 1972 में इनकी पत्नी प्रभावती जी जो स्वयं स्वतंत्रता सेनानी थी 2 जेल की सजा काट चुकी थी उनका देहांत हो गया, उससे यह बहुत ही व्यथित हुए, लेकिन देश और समाज की सेवा के लिए फिर लग गये| तत्कालीन प्रधानमन्त्री इन्दिरा गाँधी की अलोकतांत्रिक नीतियों का विरोध किया, तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध जनता का आह्वान किया, आपातकाल लग गया, सारे नेता जेल चले गये, 19 महीने बाद जेल से छूट जनता पार्टी बनाकर इन्दिरा गाँधी की सरकार को केन्द्र से उखाड़ दिया।
आज यदि जय प्रकाश बाबू होते तो वर्तमान केन्द्र सरकार के विरोध में बड़ा आन्दोलन खड़ा कर देते| क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि कभी देश में लोकतंत्र कमजोर हो| वे संवैधानिक संस्थाओं, जनता के मौलिक अधिकारों तथा संविधान बचाने के लिए छात्रों, नवजवानों, किसानों, व्यापारियों, मजदूरों, रेहड़ी-पटरी वाले, छोटे दुकानदारों में चेतना पैदा कर नफ़रत, असहिष्णुता फ़ैलाने वाली ताकतों के खिलाफ सत्याग्रह कर देते, तथा देश में सम्पूर्ण क्रांति के लिए जनता का आह्वान करते कि जब तक राजनैतिक, सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, शैक्षणिक, अध्यात्मिक तथा सभी को समान अवसर की आजादी नहीं मिल जाती संघर्ष करते रहिये, वे लोकतंत्र में लोकशाही की सरकार चाहते थे, हम आज सभी मिलकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर संकल्प लेते है कि हम आप के बताये रास्ते पर चलकर देश में सद्भाव, भाईचारा, प्रेम, न्याय व सहयोग पैदाकर लोकतंत्र को मजबूत करने में पूरी ताकत लगा देंगें।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राम दुलार यादव, मुकेश शर्मा, वीरेन्द्र यादव एडवोकेट, संजू शर्मा, बिन्दू राय, डी0 पी0 मौर्य, शिवानन्द चौबे, सचिन त्यागी, मंगल सिंह चौहान, शिव नाथ सिंह, पण्डित विनोद त्रिपाठी, तेज बहादुर भारती, ताहिर अली, सत्यपाल चौधरी, राज पाल सिंह, विनोद बाल्मीकि, एम आर खान, अमृत लाल चौरसिया, राम नयन, शेरबहादुर, राजेश माली, राम लाल वर्मा, पुष्पेन्द्र सिंह, शबाना, मंजुला सिंह, दयाल शर्मा, राजेन्दर, पप्पू, विजय भारद्वाज, हरिशंकर यादव, सुरेश कुमार भारद्वाज, हरी किशन, सुभाष यादव आदि उपस्थित रहे।
"समीक्षा न्यूज" is the place where you will find all types of samikshanews & samiksha news & sameekshanews for beginners. If you are interested in samiksha newspaper then this Blog is for you.
Sunday 11 October 2020
लोक शिक्षण अभियान ट्रस्ट ने मनाई जय प्रकाश नारायण की जयंती
-
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जनपद स्तर पर प्राप्त जाति से सम्बन्धित शिकायतों के सत्यापन / सुनवाई हेतु जनपद स्तर पर गठित ज...
-
समीक्षा न्यूज नेटवर्क गाजियाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ...
-
माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा किया गया ग्राम मोरटी, ब्लॉक रजापुर, विधानसभा मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद में देश की प्रथम ए...
No comments:
Post a Comment