समीक्षा न्यूज संवाददाता
लोनी। क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नम्बर १२, शान्ति विहार के निवासी कमल के द्वारा सूचना मिली कि उनकी गली में एक गौवंश मृत अवस्था में पड़ा है, जिसकी सूचना पाकर राहुल गोला गौरक्षक राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंगदल हिन्दुस्तान गौरक्षा विभाग व बृजेश हिन्दू रक्षा दल अपनी टीम के घटना स्थल पर पहुंचे।
वहां जाकर गौवंश की हालत देखकर दिल दहल गया, उस मृत शरीर को कुत्तों ने बुर तरह नोच कर खा रखा था, राहुल गोला गौरक्षक ने तुरंत ११२ व नगर पालिका में जेसीबी के लिए फोन पर सूचना दी। पुलिस ने आकर बताया कि यह कोई गौकशी का मामला नहीं है इसके शरीर को कुत्तों ने ही नोच कर खा रखा है,जिसकी वजह से इसकी ऐसी हालत हुई है।
हिन्दू संगठनों का मानना है कि लोनी में जहां कच्ची कालोनिया है या फिर जहां पर जंगल क्षेत्र है, वहां पर गोकशी की समस्या ज्यादा चल रही है। जिसके लिए पुलिस प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार को सख्त होने की जरूरत है।
गोवंश की इस तरह की हालत देखकर वहां के निवासी वह हिंदू संगठनों में रोज दिखाई दिया, जिसको शांत कराने में उत्तर प्रदेश पुलिस का योगदान रहा।
घटनास्थल पर मौजूद रहे अरुण (भीम), कमल, जीतू, सचिन, दीपक, रघुवंशी, गोलू, व अन्य कार्यकर्ता।
Comments
Post a Comment