प्रमोद मिश्रा—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने लोनी एसडीएम और तहसीलदार द्वारा प्रूदूषण फैला रही फैक्ट्रियों को बंद करने और सरकारी भूमि पर कब्जा कराए जाने के नाम पर किये जा रहे भ्रष्टाचार की जांच और दोंनों अधिकारियों को तुरंत लोनी से हटाने के लिए अपन जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के (प्रदेश अध्यक्ष) पं. सचिन शर्मा ने कहा अगर दोनों अधिकारियों पर कार्रवाई करके दंडित नहीं किया गया तो हम मेरठ मंडल पर तालाबंदी करेंगे।
अपर जिलाधिकारी गाजियाबाद को जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय जी के नाम सौंपे गए ज्ञापन में भारतीय किसान यूनियन ने लिखा है कि लोनी क्षेत्र में भूमाफिया सक्रिय होकर सैकड़ों करोड़ की सरकारी भूमि पर कब्जा कर चुके है और अभी भी कर रहे है। इन्हें एसडीएम लोनी और तहसीलदार का संरक्षण प्राप्त है जिस कारणवश इनपर आपके आदेश के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। भूमाफियाओं पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं करने के बदले में एसडीएम लोनी और तहसीलदार मोटी रिश्वत ले रहे है। हमारे पास इसके प्रमाण के तौर पर आॅडियो-वीडियो भी है। अजय कश्यप नाम का व्यक्ति जींस रंगाई और मानक से इतर प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रियों से उगाही के लिए सैटिंग कराता है और शमशाद व मौसम निवासी, खानपुर भूमाफियाओं से एसडीएम और तहसीलदार की सैटिंग कराते है इसलिए भूमाफिया पर कोई कार्रवाई नहीं होती है। अजय कश्यप को अगर तत्काल गिरफ्तार कर लिया जाए तो लोनी में एक बड़े भ्रष्टाचार के रैकेट का भंडाफोड़ हो सकता है। लोनी स्थित नेहरू पार्क की लगभग 50 करोड से अधिक की जमीन भी एसडीएम और तहसीलदार ने फर्जी कोर्ट के आदेश का सहारा लेकर भूमाफियाओं से कब्जा करा दिया है जबकि वह नक्शे में पार्क के तौर पर दर्ज है लेकिन एक समान खसरा नंबर होने का सहारा लेकर उसपर कब्जा किया गया है। मा. न्यायालय का जो आदेश आया है वो जमीन भूमाफिया पहले ही बेच चुके है जिसमें एसडीएम लोनी ने आपके नाम के पैसे भी ले लिए है यह बात हमारे विरोध करने के बाद यादव नाम के भूमाफिया ने मिलकर हमें बताई। इस तरह सैकड़ों करोड़ की सरकारी भूमि पर युद्धगति से इनके द्वारा कब्जा कराया जा रहा है।
एसडीएम और तहसीलदार द्वारा प्रदूषण फैलाने वाली फैक्ट्रीयों पर कार्रवाई न करने के एवज में किए जा रहे उगाही से लोनी प्रदूषण के मामलें में पूरे देश में नंबर एक हो गई है। प्रदूूषण फैलाने वाली फैक्ट्री मालिकों से अजय कश्यप द्वारा या स्वंय इन अधिकारियों द्वारा पैसे उगाहे जाते है इसलिए लोनी में प्रदूषण बढ़ रहा है लेकिन जो फैक्ट्री संचालक इनको पैसे देते है वहां इनका बुलडोजर नहीं जाता है सिर्फ खानापूर्ति के लिए गरीब और पैसे देने में जो सक्षम नहीं है उनपर कार्रवाई करने के बाद में उनसे भी पैैसा ले लिया जाता है। हमसे कुछ फैक्ट्री मालिक आकर मिलें जिन्हें एसडीएम ने घर बुलाकर कहा कि अजय कश्यप को पैसे दे देना। मैं इनसे ले लूंगा। इसलिए आप पिछले रिकाॅर्ड मंगा ले कि कितनी फैक्ट्री सीज की गई तो सारी बातें स्पष्ट हो जाएगी। सारी फैक्ट्री मानक के विरूद्ध इनके द्वारा पैसे लेकर खुलवाई गई है। जिलाधिकारी महोदय आपका खुद लोनी में दौरा करने और लगातार कार्रवाई करने के लिए कहनेे के बावजूद एसडीएम लोनी और तहसीलदार खुद को माननीय एनजीटी और आपके आदेशों से उपर मानते है। महोदय, लोनी के लोगों पर कृपा करते हुए इन अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए रूप नगर, आर्य नगर, 2 नंबर, चमन विहार में जींस रंगाई, गलाई आदि का कार्य कर प्रदूषण एंव जलदोहन कर रही फैक्ट्रीयों पर कार्रवाई कर लोेनी के लोगों की जिंदगी को नर्क होने से बचाने की कृपा करें जिससे उन्हें सांस लेने का अधिकार मिल सकें।
151 के तहत दर्ज मामले में भी रिश्वत ली जाती है, एसडीएम और तहसीलदार और दलालों की निकाली जाए रिकाॅर्डिंग-पं. सचिन शर्मा
लोनी तहसील के आफिस के कर्मचारियों ने बताया कि 151 के तहत दर्ज मामले में भी रिश्वत ली जाती है उसमें भी एसडीएम अपना हिस्सा मांगते है। सुनील नाम का कर्मचारी एसडीएम के नाम पर सबसे रिश्वत लेता है। हमारे पास ऐसे कई लोग है जिनसे रिश्वत ली गई है। आप जिस दिन कहें हम उन्हें आपके सामने उपस्थित कर सकते है। इनके दलालों की बातचीत करते हुए भ्रष्टाचार की आॅडिया और वीडिया मैं आपको दे रहा हूं। अजय कश्यप, शमशाद, मौसम, एसडीएम लोनी और तहसीलदार की काॅल रिकाॅर्डिंग निकलवाई जाए तो सारी चीजें स्पष्ट हो जाएगी। अभी पिछले दिनों ही एक होटल संचालक से तहसीलदार और एसडीएम द्वारा पैसा लेने की भी आॅडियो वायरल हुई थी। लोनी के सारे अवैध कामों को रिश्वत लेकर इनके द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है।
इस मौके पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण शर्मा (नीटू) जिला अध्यक्ष अमित कसाना मास्टर राजकुमार गौड़ तहसील अध्यक्ष दिनेश पांडे चौधरी रण सिंह पहलवान जोगिंदर बैसला महिपाल राणा जितेंद्र ठाकुर आदि उपस्थित रहे।
"समीक्षा न्यूज" is the place where you will find all types of samikshanews & samiksha news & sameekshanews for beginners. If you are interested in samiksha newspaper then this Blog is for you.
Wednesday 21 October 2020
लोनी से नहीं हटाएं गए दोनों अधिकारी तो मेरठ कमिश्नरी पर भाकियू (अंबावता) करेगा तालाबंदी: पं.सचिन शर्मा
-
गाजियाबाद। महात्मा गांधी सभागार, कलैक्ट्रेट में जनपद स्तर पर प्राप्त जाति से सम्बन्धित शिकायतों के सत्यापन / सुनवाई हेतु जनपद स्तर पर गठित ज...
-
समीक्षा न्यूज नेटवर्क गाजियाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के प्रदेश कोषाध्यक्ष ऋषभ राणा ने हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी ...
-
माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा किया गया ग्राम मोरटी, ब्लॉक रजापुर, विधानसभा मुरादनगर, जनपद गाजियाबाद में देश की प्रथम ए...
No comments:
Post a Comment