मानव कल्याण चेरिटेबल फाउंडेशन ने कराई 41वीं गरीब कन्या का विवाह


अली खान नहटौरी—समीक्षा न्यूज—  
लोनी। भाजपा नेता धर्मेंद्र त्यागी ने बिहार के ब्राह्मण आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। सब्जी बेचकर अपना गुजर-बसर कर रहे थे अपनी बेटी की उन्होंने शादी तय कर रखी थी  जब कोई व्यवस्था नहीं बनी। वही भाजपा नेता के पास मदद के लिए धर्मेंद्र त्यागी ने भरोसा दिया और कराई गरीब ब्राह्मण बेटी की शादी करा कर क्षेत्र में इस पुनीत कार्य को लेकर धर्मेंद्र त्यागी के प्रति लोगों का प्रेम और सम्मान बढ़ रहा है। सरस्वती शर्मा के संग सचिन मिश्रा की शादी कराकर त्यागी ने आशीर्वाद देकर कराई विदाई। बारातियों का मेहमान नवाजी में भी कोई कमी नहीं छोड़ी गई लजीज व्यंजन सभी प्रकार के मिष्ठान और बेटी को  जरूरत की सभी सामान डबल बेड अलमारी ड्रेसिंग टेबल सोफा सेट रजाई गद्दे 51 बर्तन कूलर प्रेस आदि देकर खुशी-खुशी विदाई कराई। 
धर्मेंद्र त्यागी ने कहा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी क्षेत्र में आर्थिक कमजोर स्थिति या जिनके मां-बाप या भाई-बहन ना हो उनकी बेटी ओके विवाह और उनकी मदद करते रहना चाहिए।इस पुनीत कार्य में लोनी के प्रशासनिक अधिकारी जनप्रतिनिधि और सामाजिक लोग पहुंच कर दीया वर वधू को आशीर्वाद और क्या धर्मेंद्र त्यागी का धन्यवाद। इस मौके पर क्षेत्रधिकारी अतुल सोनकर,लोनी बॉडर प्रभारी ज्ञानेश्वर बौद्ध,लोनी थाना प्रभारी ओपी सिंह, लोनी नगरपालिका पूर्व चेयरमैन मनोज धामा, भाजपा नेता संजीव शर्मा, भाजपा नेता ईश्वर मावी,पूर्व विधायक जाकिर अली,लोनी विधायक प्रतिनिधि ललित शर्मा, संजीव शर्मा, प्रवेश दत्त भारद्वाज लोनी नगरपालिका अधिशासी अधिकारी शालिनी गुप्ता, हाजी बाबू कुरेशी, पंडित सचिन शर्मा,प्रवीण शर्मा,रोहित सभासद,संतोष कुमार,रवि शर्मा, जितेंद्र कश्यप, सुनील फौजी,अमित प्रजापति,आदि सम्मानित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।



Comments