समीक्षा न्यूज नेटवर्क
गाजियाबाद। बृहस्पति वार की रात्रि पूर्णमासी को भाजपा नेता और सहयोग फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजेन्द्र त्यागी ने लोनी विधानसभा क्षेत्र के बन्थला क्षेत्र की निर्मला कुंज ,सरल कुंज, संगम विहार आदि अनेक स्थानों पर माता रानी के जागरण में पहुँचकर माता का आशीर्वाद लिया इस अवसर पर विजेन्द्र त्यागी ने बताया कि धार्मिक आयोजनों से आस पास का वातावरण सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण करता ह और नकारत्मकता दूर होती ह भारत वर्ष में हमारी आंतरिक क्षमता और मोदी सरकार और योगी सरकार की योजना के कारण हम सब भारतवासियों ने कोरोना जैसा महामारी पर विजय प्राप्त की ह विश्व में इतनी बड़ी आबादी होने पर भी हम भारतवासी इस बीमारी पर विजय प्राप्त कर एक नया कीर्तिमान स्थापित करेगे और विश्व गुरु का स्थान प्राप्त करेगे इस दौरान रंजीत पांडे ,अशवनी चोधरी उर्फ़ काले प्रधान बन्थला ,विकास मावी , महेश शर्मा ,सौरभ चोधरी समेत अनेको धर्म प्रेमी उपस्थित रहे और माता का आश्रीवाद प्राप्त किया
Comments
Post a Comment