अनवार चौधरी—समीक्षा न्यूज
गाजियाबाद। सोमवार को दिल्ली से लखनऊ जाते समयहिण्डन एयरपोर्ट पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के आगमन के शुभ अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान, पार्षद यशपाल पहलवान, श्याम शर्मा ने उनका फूल मालाओं से हार्दिक स्वागत किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के साथ वेटिंग हॉल में बैठकर उनके द्वारा किये गये कार्यों को बताते हुए, आगामी भाजपा रणनीति पर विचार विमर्श किया। श्री मौर्या ने महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा द्वारा कराये गये कार्यों को जानकार उनकी भूरि भूरि प्रशंसा कि और यह कहते हुए शाबाशी दी कि भाजपा हाईकमान द्वारा संजीव शर्मा को महानगर अध्यक्ष बनाने के फैसला सही ही नहीं अपितू सर्वोत्तम है। सभी के साथ मुलाकात करने के बाद श्री मौर्यां ने खुशी जाहिर करते हुए लखनऊ के लिए प्रस्थान कर गए।
Comments
Post a Comment